बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election 2023 Results) में जीत मिलती देख पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भगवान हनुमान का गदा उठा लिया है। कांग्रेस नेता अलका लांबा ने राहुल गांधी की एक तस्वीर ट्वीट की है। इसमें राहुल गांधी गदा उठाए दिख रहे हैं। इसके साथ ही अलका लांबा ने लिखा है, "जय बजरंग बली"। दूसरी ओर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अपनी हार स्वीकार कर ली है।

 

Scroll to load tweet…

 

बसवराज बोम्मई बोले- नतीजे आने के बाद करेंगे विश्लेषण 
चुनाव में मिल रही हार पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि इसकी समीक्षा होगी। उन्होंने कहा, “चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बहुत प्रयास किया। इसके बाद भी हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। पूरे नतीजे आने के बाद हम इसका विस्तृत विश्लेषण करेंगे। हम इस रिजल्ट को लोकसभा चुनाव में वापसी के अपने प्रयास के रूप में ले रहे हैं। हम यह देखेंगे कि कहां कमी रह गई। कहां गलती हुई।”

बोम्मई बोले- लेते हैं हार की जिम्मेदारी

बोम्मई ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। भाजपा आने वाले दिनों में एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में काम करेगी। बोम्मई ने कहा, "मैं जनता के जनादेश को अत्यंत सम्मान के साथ स्वीकार करता हूं। मैं भाजपा की इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं, किसी और की जिम्मेदारी नहीं है। राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में मैं जिम्मेदारी लेता हूं।"

 

Scroll to load tweet…

 

सिद्धारमैया बोले- कांग्रेस को मिलेंगी 120 से अधिक सीटें

कांग्रेस के सीनियर नेता सिद्धारमैया ने कहा है कि हम अपने बल पर सरकार बनाने जा रहे हैं। हमारी पार्टी को 224 में से 120 से अधिक विधानसभा सीटें मिलेंगी। सिद्धारमैया ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं द्वारा कर्नाटक में किए गए प्रचार का कर्नाटक के मतदाताओं पर प्रभाव नहीं पड़ा है।

सिद्धारमैया ने कहा, "कांग्रेस पार्टी 120 से अधिक सीटें जीतेगी। मतगणना का अभी शुरुआती चरण है। कांग्रेस अपने बल पर 120 से अधिक सीटें लाकर सरकार बनाएगी। नरेंद्र मोदी या अमित शाह या जेपी नड्डा को जितनी बार चाहें राज्य में आने दें (लेकिन) इसका कर्नाटक के मतदाताओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। लोग बीजेपी, उनके भ्रष्टाचार, कुशासन और उनके जनविरोधी रवैये से तंग आ चुके हैं।" सिद्धारमैया ने कहा कि लोग भाजपा से खुश नहीं थे। इसने कोई विकास नहीं किया। लोग बदलाव चाहते थे और उन्होंने उसी के अनुसार अपना फैसला दिया है।

यह भी पढ़ें- Karnataka Chunav Results 2023 : क्या पूरी हो गई प्रियंका गांधी की मन्नत? वोट काउंटिंग से पहले शिमला के मंदिर में किए दर्शन

यह भी पढ़ें- Karnataka Election results 2023: CM बोम्मई के आते ही भाजपा दफ्तर में नागराज ने दिए दर्शन, पुलिसकर्मी ने पकड़कर हटाया