बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फिर बजरंगबली का आह्वान किया। अमित शाह ने कहा, "पत्रकार ने मुझसे कहा है कि मैंने पूरे चुनाव प्रचार अभियान को बजरंगबली को समर्पित कर दिया है। मैं कहना चाहता हूं कि बजरंगबली शांति से मंदिर में थे, लेकिन कांग्रेस उन्हें चुनाव प्रचार में लेकर आई।"

अमित शाह ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने भगवान श्री राम को ताले में बंद रखा, वे अब बजरंगबली का अपमान कर रहे हैं। कांग्रेस ऐसा तुष्टीकरण की नीति के कारण कर रही है। तुष्टीकरण की नीति के कारण कांग्रेस बीजेपी द्वारा PFI पर लगाए गए बैन को स्वीकार नहीं कर पा रही है।

उन्होंने कहा, “पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने से भाजपा ने न केवल कर्नाटक को सुरक्षित किया है बल्कि भारत की आंतरिक सुरक्षा को भी मजबूत किया है। कांग्रेस ने पीएफआई की मांग का समर्थन करते हुए अल्पसंख्यकों के लिए 10,000 करोड़ रुपए आवंटित करने का वादा किया है।"

अमित शाह के भाषण की खास बातें

  • भाजपा सरकार ने मुस्लिम आरक्षण समाप्त कर दिया है। हमारा संविधान धर्म के आधार पर किसी भी आरक्षण की अनुमति नहीं देता है। हमने लिंगायत, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण बढ़ाया। कांग्रेस का कहना है कि वे मुसलमानों को 6% आरक्षण देंगे।
  • मैं डीके शिवकुमार से पूछना चाहता हूं कि मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए किस समुदाय के आरक्षण का हिस्सा कम करेंगे। क्या वे लिंगायत, एससी या एसटी का हिस्सा कम करेंगे? भाजपा न तो मुस्लिम आरक्षण को बहाल होने देगी और न ही लिंगायत आरक्षण को कम करने देगी।
  • कांग्रेस ने उत्तरी कर्नाटक के किसानों के लिए कुछ नहीं किया। कर्नाटक, गोवा और केंद्र में उनकी सरकारें थीं। उन्होंने महदयी जल विवाद का समाधान नहीं किया। उत्तर कर्नाटक को कभी पानी नहीं मिला। जब मोदी सरकार आई और तीनों जगहों पर बीजेपी की सरकार बनी तो सब कुछ बदल गया। मोदी जी ने विवाद सुलझाया और आज उत्तर कर्नाटक को उसका पानी मिल रहा है।
  • “राहुल बाबा ने यहां के लोगों को पांच गारंटी दी है। ये वही गारंटी थीं जो उन्होंने गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, असम, मणिपुर, नागालैंड और त्रिपुरा में दी थीं। राहुल बाबा आपकी गारंटी की कोई गारंटी नहीं है।'
  • वे सोचते हैं कि कर्नाटक के लोग नहीं सोचते हैं। यदि सभी गारंटियां पूरी की जाती हैं तो यह कर्नाटक के बजट का 70% होगा। वे इसे कैसे लागू कर सकते हैं? ये गारंटियां अर्थहीन हैं।"
  • हमने युगादी, गणेश चतुर्थी और दीपावली में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को तीन मुफ्त सिलेंडर देने का फैसला किया है। चावल के साथ ही 5 किलो रागी या ज्वार गरीबों को दिया जाएगा। भाजपा ने हर दिन आधा लीटर नंदिनी दूध देने का भी फैसला किया है। भाजपा समान नागरिक संहिता लाएगी और गरीबों के लिए 10 लाख घर बनाएगी। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को 10,000 रुपए की FD दी जाएगी। हम तीन साल में खेती की जमीन के हर टुकड़े में सिंचाई की सुविधा भी सुनिश्चित करेंगे।