द्रास। कारगिल विजय दिवस (kargil vijay diwas) के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख के द्रास पहुंचे हैं। उन्होंने कारगिल युद्ध स्मारक पर देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

आर्मी एविएशन के तीन चीतल हेलीकॉप्टरों ने कारगिल युद्ध स्मारक के ऊपर से फ्लाइ पास्ट किया और फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं। चार MIG 29 लड़ाकू विमानों ने भी फ्लाइ पास्ट किया। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, "कारगिल विजय दिवस पर देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाज़ी लगा देने वाले सभी योद्धाओं को नमन!"

 

Scroll to load tweet…

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कारगिल विजय दिवस पर ट्वीट किया। अपने ट्वीट में पीएम ने कहा कि यह दिन भारत के उन पराक्रमियों की शौर्यगाथा का है जिनसे देश के लोगों को प्रेरणाशक्ति मिलती है।

 

Scroll to load tweet…

 

ये भी पढ़ें-

Kargil Vijay Diwas 2023: जब भारतीय सैनिकों के सामने पाकिस्तान ने टेके घुटने, पढ़ें इंडियन आर्मी की पराक्रम की कहानी

Kargil Vijay Diwas 2023: जब चरवाहे ने सेना को दी पाकिस्तानी घुसपैठ की सूचना, ऐसे शुरू हुई कारगिल की जंग

Kargil Vijay Diwas 2023: अमेरिका से मदद मांगने पहुंचे थे नवाज शरीफ, बिल क्लिंटन का जवाब सुन रह गए थे सन्न !

Kargil Vijay Diwas 2023: रोज कितनी गोलियां चलीं-कितने रॉकेट दगते थे, जानें कारगिल युद्ध से जुड़े 12 अनजाने फैक्ट्स