सार
नई दिल्ली: हरियाणा के हिसार की रहने वाली ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 17 मई को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वो एक मशहूर कंटेंट क्रिएटर थीं और 'ट्रैवल विद जो' नाम के YouTube चैनल पर ट्रैवल वीडियोज़ पोस्ट करती थीं. साथ ही, वो कई बड़े ब्रांड्स के साथ भी जुड़ी थीं. YouTube और Instagram से वो हर महीने लाखों रुपये कमाती थीं.
ज्योति मल्होत्रा की मासिक आय: ज्योति मल्होत्रा एक जानी-मानी सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर थीं, जो खुद को 'घुमक्कड़ शेरनी' कहती थीं. YouTube पर उनके 3.77 लाख और Instagram पर 1.33 लाख फ़ॉलोअर्स थे.
YouTube पर ट्रैवल व्लॉगर आमतौर पर दूसरे कंटेंट क्रिएटर्स की तरह ही कमाई करते हैं. ये कमाई CPM (कॉस्ट पर मिलेनियम व्यूज) के आधार पर होती है. उनके YouTube फ़ॉलोअर्स को देखते हुए, ज्योति का CPM लगभग 1 से 3 डॉलर (80-240 रुपये) के बीच रहा होगा. उनके हर वीडियो पर औसतन 50,000 व्यूज आते थे और वो महीने में लगभग 10 वीडियो पोस्ट करती थीं. इस हिसाब से, उनके वीडियोज़ पर कुल मिलाकर 5 लाख व्यूज आते थे. मतलब, YouTube विज्ञापनों से उनकी मासिक कमाई 40,000 से 1.2 लाख रुपये के बीच होती थी.
ये तो सिर्फ़ विज्ञापनों से होने वाली कमाई है. इन्फ्लुएंसर स्पॉन्सरशिप और ब्रांड डील्स से भी कमाई करते हैं. ज्योति एक ट्रैवल इन्फ्लुएंसर थीं और उनके पास कई ब्रांड डील्स थीं, जिनमें ट्रैवल सामान बनाने वाली कंपनियां, एयरलाइन्स, होटल और ट्रैवल ऐप्स शामिल थे. हर इन्फ्लुएंसर की फ़ीस अलग-अलग होती है, लेकिन एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए ये 20,000 से 50,000 रुपये तक हो सकती है. अगर वो महीने में 2 से 3 ब्रांड डील्स करती थीं, तो उनकी अनुमानित कमाई 40,000 से 1.5 लाख रुपये के बीच होती थी.
इस तरह, उनकी कुल मासिक कमाई 80,000 से 2.7 लाख रुपये के बीच रही होगी.
ज्योति मल्होत्रा की कुल संपत्ति: ज्योति लगभग 1.5 लाख रुपये महीना कमाती थीं और 3 साल से व्लॉगिंग कर रही थीं. इस हिसाब से उनकी कुल कमाई लगभग 54 लाख रुपये रही होगी. अगर उनकी बचत लगभग 27 लाख रुपये मान लें, तो ट्रैवल और दूसरे खर्चों को छोड़कर, उनकी कुल संपत्ति लगभग 15 लाख से 40 लाख रुपये के बीच रही होगी. लेकिन, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद, उनकी संपत्ति में भारी गिरावट आना तय है. उनके सभी ब्रांड डील्स और एंडोर्समेंट कैंसिल हो जाएंगे और YouTube से होने वाली कमाई भी बंद हो जाएगी.