सार

Anuj Kanaujia: उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुख्तार अंसारी गैंग के ढाई लाख के इनामी शूटर को एनकाउंटर में मार गिराया है। मोबाइल फोन नंबर बदलते हुए, फरारी अनुज कन्नौजिया मऊ जिले के कारोबारियों से रंगदारी की मांग करता और अपराध अंजाम देता रहता था।

Anuj Kanaujia: उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुख्तार अंसारी गैंग के ढाई लाख के इनामी शूटर को एनकाउंटर में ढ़ेर हो गया। मुठभेड़ में मारे गए अपराधी अनुज कन्नौजिया ने जमशेदपुर में नया ठिकाना बना रखा था। वह अक्सर गोविंदपुर और परसुडीह क्षेत्रों में देखा जाता था। 15 मार्च 2023 को जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा में यूपी एसटीएफ ने छापेमारी करते हुए अनुज कन्नौजिया की पत्नी रानी और शिव रतन को गिरफ्तार किया था। शिव रतन पर आरोप था कि वह अनुज को मोबाइल सिम उपलब्ध कराता था, जबकि अनुज, रंगदारी की रकम शिव रतन को भेजता था।

कारोबारियों से रंगदारी की मांगता था अनुज कन्नौजिया

अनुज फोन नंबर बदलकर कन्नौजिया मऊ जिले के कारोबारियों से रंगदारी की मांग करता और अपराध अंजाम देता था। वह पिछले पांच सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था। मुख्तार गैंग का शार्प शूटर कहे जाने वाले अनुज पर मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर जिलों के थानों में कुल 23 गंभीर मामले दर्ज हैं – मऊ में 13, गाजीपुर में 7 और आजमगढ़ में 2 मुकदमे। इसके अलावा, पुलिस ने उस पर ढाई लाख रुपये का इनाम भी रखा था।

यह भी पढ़ें: “गोली माथे पर मारूंगा!”- Muzaffarnagar में BJP नेता के होटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग

कौन था माफिया मुख्तार अंसारी?

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को मौत हो गई थी। मौत के बाद उनके परिजनों ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्हें धीमा जहर दिया गया था। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण बताई गई, जिसके बाद मामला विसरा जांच के लिए भेजा गया। 20 अप्रैल को आई विसरा रिपोर्ट में भी जहर की कोई मौजूदगी नहीं पाई गई।