Ramban Accident: जम्मू-कश्मीर में सेना का एक ट्रक गहराई खाई में गिर गया। इस हादसे में तीन सैनिकों की मौत हो गई है। ये हादसा चश्मा रामबन इलाके में हुआ है।

जम्मू की तरफ से कश्मीर आ रहा था ट्रक

सेना का ये ट्रक जम्मू की तरफ से कश्मीर आ रहा था। ट्रक करीब छह सौ फीट गहरी खाई में गिर गया। रिपोर्टों के मुताबिक हाइवे पर फिसलने के बाद ये ट्रक खाई में गिरा। ये ट्रक जम्मू से नेशनल हाइवे 44 से होते हुए कश्मीर जा रहे सेना के एक काफिले का हिस्सा था।

यह भी पढ़ें: व्यापार और आतंकवाद साथ-साथ नहीं, पाकिस्तान से आयात पर रोक को लेकर बोले आरपी सिंह

रविवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे हुआ हादसा

ये हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे हुआ है। हादसे के तुरंत बाद एसडीआरएफ, सिविल क्यूआरटी (क्विक रेस्पांस टीम) ने इलाके में बचाव अभियान चलाया। बचाव कर्मियों को ट्रक में सवार तीन सैनिक मौके पर ही मृत मिले। मारे गए सैनिकों की पहचान सिपाही अमित कुमार, सुजीत कुमार और मान बहादुर के रूप में हुई है। रिपोर्टों के मुताबिक उनके शव को खाई से निकाला गया है। अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में सेना का ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।