सार

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के आतंक प्रभावित इलाके में तीन लोग मृत पाए गए। इनमें एक किशोर भी शामिल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

 

J&K Terrorist Area Deaths: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के एक आतंक प्रभावित क्षेत्र (Terrorist-Infested Area) में तीन लोगों के शव मिले हैं। इसमें एक किशोर भी शामिल था। दो दिन पहले ये लोग लापता हो गए थे। यह शव कठुआ जिला के बिलावर क्षेत्र में मिले हैं।