अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर बाहरी मजदूरों को निशाना बनाया है। आतंकियों ने मंगलवार की रात अनंतनाग में दो बाहरी मजदूरों को गोली मार दी। एक मजदूर के हाथ और दूसरे के पेट में गोली लगी। दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अनंतनाग जिले की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उनकी स्थिति स्टेबल है। दोनों महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। 

घायल मजदूरों की पहचान 20 साल के अक्षय और सौरव के रूप में हुई है। दोनों महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

इस घटना को लेकर कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, "आतंकियों ने अनंतनाग में दो बाहरी मजदूरों पर गोली चलाई है। दोनों घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। वहां उनकी स्थिति स्टेबल है। सर्च ऑपरेशन के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है।"

 

Scroll to load tweet…

 

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: पूंछ के सिंधोरा एरिया में एनकाउंटर, अब तक 4 आतंकी मारे गए

13 जुलाई को शोपियां में आतंकियों ने किया था बाहरी मजदूरों पर हमला

गौरतलब है कि आतंकी जम्मू-कश्मीर में देश के विभिन्न राज्यों से काम करने के लिए आने वाले मजदूरों को निशाना बना रहे हैं। इससे पहले 13 जुलाई को आतंकियों ने शोपियां जिले में इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया था। आतंकियों ने शोपियां जिले के गग्रेन इलाके में तीन बाहरी मजदूरों पर गोली चलाई थी, जिससे वे घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें- PAK के आतंकी संगठन ने वायरल किया धमकी भरा वीडियो-सीमा हैदर को वापस भेजो, वर्ना सिंध में हिंदू औरतों को रेप करके मार डालेंगे