पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में पुलों का उद्घाटन किया और कटरा में पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कश्मीर में पर्यटन पर हमले की निंदा की और विकास का वादा दोहराया।

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे। उन्होंने चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज का उद्घाटन किया। कटरा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। कहा कि पिछले 4-5 सालों में जम्मू-कश्मीर में पर्यटन में रिकॉर्ड तेजी आई। पाकिस्तान को यह मंजूर नहीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर कहीं ये 10 कड़ी बातें

1- "हमारे पड़ोस का देश (पाकिस्तान) मानवता विरोधी, मेलजोल विरोधी, पर्यटन विरोधी और इतना ही नहीं वो ऐसा देश है जो गरीब की रोजी-रोटी का भी विरोधी है। 22 अप्रैल को पहलगाम में जो कुछ हुआ वो इसी उदाहरण है। पाकिस्तान ने पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत दोनों पर वार किया। उसका इरादा भारत में दंगा कराने का था। कश्मीर के लोगों की कमाई रोकना था। इसलिए पाकिस्तान ने पर्यटकों पर हमला किया।"

2- "जम्मू-कश्मीर में पर्यटन बीते 4-5 साल में लगातार बढ़ रहा था। हर साल यहां रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक आ रहे थे। जिस पर्यटन से जम्मू-कश्मीर के गरीबों के घर चलते हैं। उसको पाकिस्तान ने निशाना बनाया। कोई होटल में काम करने वाला, कोई ढाबा चलाने वाला, कोई घोड़े वाला, पाकिस्तान की साजिश पर्यटन से जुड़े कारोबार में लगे लोगों की रोजी-रोटी तबाह करने की थी।"

3- "पाकिस्तान की साजिश के खिलाफ जिस प्रकार जम्मू-कश्मीर के लोग उठ खड़े हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने इस बार जो ताकत दिखाई है। सिर्फ पाकिस्तान नहीं, दुनिया भर की आतंकी मानसिकता को जम्मू-कश्मीर के लोगों ने जवाब दिया है।"

4- "ये वो आतंकवाद है जिसने घाटी में स्कूल जलाए, अस्पताल तबाह किए। कई पीढ़ियों को तबाह किया। यहां की जनता अपनी पसंद के नुमाइंदे चुन सके, चुनाव हो सके, ये भी आतंकवाद के चलते बड़ी चुनौती बन गया।"

5- "वर्षों तक आतंक सहने के बाद जम्मू-कश्मीर ने इतनी बर्बादी देखी थी कि लोगों ने सपने देखना छोड़ दिया था। आतंकवाद को अपना भाग्य मान लिया था। जम्मू-कश्मीर को इस स्थिति से निकालना जरूरी था। हमने ये करके दिखाया है। आज जम्मू-कश्मीर का नौजवान नए सपने देख रहा है और उन्हें पूरा कर रहा है। अब जम्मू-कश्मीर के नौजवान बाजारों, सिनेगा घरों, मॉल को गुलजार देख खुश हैं। यहां के लोग चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग बढ़े। वे इसे स्पोर्ट्स हब बनते देखना चाहते हैं। 3 तारीख से अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। इसकी उमंग हम चारों तरफ देख रहे हैं। विकास का जो उमंग जम्मू-कश्मीर में बना था वो पहलगाम हमले से डिगने वाला नहीं है।"

6- "नरेंद्र मोदी का वादा है। मैं यहां विकास रुकने नहीं दूंगा। यहां के नौजवानों को सपने पूरा करने से कोई भी बाधा रुकावट बनती है तो उस बाधा को पहले मोदी का सामना करना पड़ेगा।"

 

Scroll to load tweet…

 

7- "आज 6 जून है। याद कीजिए एक महीने पहले 6 मई की वो रात पाकिस्तान के आतंकियों पर कयामत बरसी थी। अब पाकिस्तान कभी भी ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनेगा तो उसे अपनी शर्मनाक हार याद आएगी।"

 

Scroll to load tweet…

 

8- "पाकिस्तानी फौज और आतंकवादियों ने कभी सोचा नहीं था कि भारत पाकिस्तान में सैकड़ों किलोमीटर अंदर जाकर आतंकवादियों पर इस तरह वार करेगा। वर्षों में उन्होंने आतंक की जो इमारतें बनाई थीं वो कुछ ही मिनटों में खंडहर में बदल गईं। यह देख पाकिस्तान बौखला गया। उसने अपना गुस्सा जम्मू, पूंछ और दूसरे जिलों के लोगों पर निकाला।"

9- "पूरी दुनिया ने देखा कि पाकिस्तान ने कैसे यहां घर उजाड़े, मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों पर बमबारी की। आपने जिस तरह पाकिस्तान के हमलों का मुकाबला किया, उसे हर देशवासी ने देखा है। इसलिए अपने परिवार जनों के साथ पूरा देश खड़ा है। जिन लोगों की मृत्यु हुई उनके परिवार के सदस्यों को कुछ दिन पहले ही नियुक्ति पत्र सौंपे गए।"

10- "बमबारी से जिनके घर तबाह हुए उन्हें मदद दी गई। अब केंद्र सरकार ने तय किया है कि मदद और बढ़ाई जाए। आज के इस कार्यक्रम में इसकी जानकारी देना चाहता हूं। जिन घरों में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है उन्हें दो लाख रुपए और जो आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हुए उन्हें 1 लाख रुपए अतिरिक्त मदद दी जाएगी।"