सार

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों ने लश्कर कमांडर अल्ताफ लल्ली को मार गिराया है। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू किए गए अभियान का हिस्सा थी।

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर अल्ताफ लल्ली मार गिराया गया है। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू किए गए अभियान का हिस्सा थी। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

आतंकियों के घरों को IED धमाके से उड़ाया

बीती रात यानी कि गुरूवार को अनंतनाग और अवंतीपोरा में दो स्थानीय आतंकियों आदिल ठोकर और आसिफ शेख के घरों को IED धमाके से उड़ा दिया गया। इन दोनों पर पाकिस्तानी आतंकियों को मदद पहुंचाने और बैसरन हमले में शामिल होने का आरोप है।

370 हटाए जाने के बाद से सबसे भयानक हमला

2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से यह अब तक का सबसे भयानक आतंकी हमला बताया जा रहा है। मंगलवार को पहलगाम के पास बैसरन घाटी में हुए इस हमले में कम से कम 28 पर्यटकों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। बैसरन, पहलगाम से करीब 7 किलोमीटर दूर एक खूबसूरत और शांत जगह है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर सेना की वर्दी में आए थे और उन्होंने लोगों को उनके धर्म के आधार पर निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने लोगों से उनका नाम पूछकर और कुछ इस्लामी आयतें सुनाने को कहकर उनकी पहचान की और फिर लोगों पर गोली चला दी।

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले में पिता को खो चुके 3 साल के मासूम ने पूछा ऐसा सवाल, सुनकर भर आई आंखें