इंश्योरेंस में आतंकी हमला कवर होता है या नहीं? जानें नियम
क्या आतंकी हमले में मौत के बाद इंश्योरेंस क्लेम मिलता है? जानिए टर्म इंश्योरेंस, एक्सक्लूजन क्लॉज, एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर और ट्रैवल इंश्योरेंस से जुड़े सभी नियम और शर्तें।
- FB
- TW
- Linkdin
)
पहलगाम आतंकी हमला: 26 की मौत, कई घायल
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। देशभर में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ गई। कई लोग जख्मी भी हुए हैं। भारत सरकार एक्शन मोड में है। इसका असर पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों के अलावा अन्य समझौतों पर भी पड़ा है। उनमें इंडस वाटर ट्रीटी प्रमुख है।
क्या टर्म इंश्योरेंस आतंकी हमले को कवर करता है?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद आपके जेहन में भी सवाल होगा कि आतंकी हमलों के मामलो में टर्म इंश्योरेंस का फायदा मिलता है या नहीं। हालांकि जम्मू—कश्मीर सरकार ने मृतकों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं।
Exclusion Clause बिगाड़ सकता है खेल
आपको बता दें कि कुछ पॉलिसियों में एक्सक्लूजन क्लॉज होता है, जिसमें "आतंकी गतिविधियों" को कवर नहीं किया जाता। हमेशा पॉलिसी खरीदते वक्त ये बातें जरूर पढ़ें। वैसे टर्म इंश्योरेंस में आमतौर पर आतंकी हमला भी शामिल होता है। रोड एक्सीडेंट और नेचुरल डेथ भी इसके तहत कवर होते हैं।
एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर: अतिरिक्त सुरक्षा कवच
अगर आपकी टर्म पॉलिसी में Accidental Death Benefit Rider शामिल है, तो आतंकवादी हमले में मौत की स्थिति में अतिरिक्त भुगतान मिल सकता है।
ट्रैवल इंश्योरेंस क्या कहता है?
अगर आप यात्रा के दौरान किसी आतंकी हमले का शिकार होते हैं और आपके पास ट्रैवल इंश्योरेंस है, तो आपको दावा मिल सकता है—बस शर्त ये है कि उसमें भी आतंकवाद कवर हो।
इन बातों का रखें ध्यान
पॉलिसी लेने से पहले Exclusion Clause जरूर पढ़ें। सुनिश्चित करें कि आतंकवाद को पॉलिसी कवर करती है। Riders जैसे ADB Rider को पॉलिसी में जोड़ना फायदेमंद हो सकता है। आपको यह भी बता दें कि राज्य सरकार द्वारा दिया गया मुआवजा और बीमा कंपनी से मिलने वाला क्लेम दो अलग-अलग चीजें हैं। दोनों पर दावा किया जा सकता है।