Indigo cancelled flights: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने 10 शहरों से उड़ानें रद्द कर दी हैं। अब इन शहरों से 10 मई 2025 की रात 11:59 बजे तक कोई फ्लाइट नहीं चलेगी। इंडिगो ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे जरूरी है। मौजूदा हालात को देखते हुए श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स फिलहाल रद्द की जा रही हैं।
10 शहरों के लिए उड़ानें रद्द
एयरलाइन ने कहा है कि हालात पर करीबी नजर रखी जा रही है और सभी संबंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं। हम समय-समय पर आपको आधिकारिक जानकारी देते रहेंगे। अगर आपकी यात्रा योजना में कोई बदलाव होता है तो हम आपकी पूरी मदद करेंगे। आपकी समझदारी और धैर्य के लिए धन्यवाद।
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने मंगलवार देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था। इसके बाद सुरक्षा कारणों से श्रीनगर एयरपोर्ट को आम यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है।