Indian Railways new rules Chart Preparation: इंडियन रेलवे ने अब ट्रेन रवाना होने से 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट (Reservation Chart) बनाने का ऐलान किया। इससे वेटलिस्ट यात्रियों को समय रहते टिकट स्टेटस पता चलेगा और प्लानिंग आसान होगी। पढ़ें पूरी खबर।
Indian Railways Chart Preparation: यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। अब रिजर्वेशन चार्ट (Reservation Chart) ट्रेन के प्रस्थान (Departure) से 4 घंटे पहले की बजाय 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। इससे खासतौर पर वेटलिस्ट यात्रियों को समय रहते अपने टिकट का स्टेटस पता चल सकेगा और वैकल्पिक यात्रा की योजना बनाना आसान होगा।
रात 9 बजे बनेगा चार्ट
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) की रिव्यू मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि टिकटिंग अनुभव को स्मार्ट, पारदर्शी और कुशल बनाना रेलवे का मुख्य उद्देश्य है। नए प्लान के मुताबिक, दोपहर 2 बजे से पहले रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए चार्ट रात 9 बजे ही तैयार कर लिया जाएगा। यह बदलाव चरणबद्ध तरीके से लागू होगा ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।
ग्रामीण और दूरदराज के यात्रियों को फायदा
यह कदम खास तौर पर ग्रामीण इलाकों और बड़े शहरों के उपनगरों से आने वाले यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा जिन्हें टिकट कन्फर्मेशन की जानकारी समय रहते मिलने से यात्रा की बेहतर तैयारी का मौका मिलेगा। वेटलिस्ट टिकट वाले यात्रियों के लिए भी यह बदलाव बड़ी राहत लेकर आएगा।
टिकटिंग सिस्टम में होगा बड़ा सुधार
रेलवे का पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) भी अपग्रेड किया जा रहा है, जो दिसंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस नए PRS को सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) तैयार कर रहा है जो मौजूदा क्षमता से 10 गुना ज्यादा लोड संभाल सकेगा। इसके बाद हर मिनट 1.5 लाख से ज्यादा टिकट बुकिंग और 40 लाख टिकट पूछताछ का जवाब देने की क्षमता होगी।
नए सिस्टम में मल्टी-लिंगुअल और यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस होगा जिसमें किराए का कैलेंडर (Fare Calendar), सीट प्रिफरेंस (Seat Preference) और दिव्यांगजन, छात्रों व मरीजों के लिए सपोर्ट जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
तत्काल बुकिंग के लिए सख्ती
1 जुलाई से IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर सिर्फ ऑथेंटिकेटेड यूजर्स (Authenticated Users) ही तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) बुक कर सकेंगे। जुलाई के अंत तक तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार (AADHAR) या किसी भी वैरिफाइड गवर्मेंट आईडी से जुड़े डिजीलॉकर (DigiLocker) के जरिए ओटीपी-बेस्ड ऑथेंटिकेशन जरूरी होगा।