सार
बेंगलुरु: ऑपरेशन सिंदूर के बाद, भारत की एक प्राइवेट डिफेंस कंपनी ने एक नए ड्रोन रोधी सिस्टम का परीक्षण किया है। 'भार्गवास्त्र' नाम का यह सिस्टम हार्ड किल मोड में ड्रोन हमलों को रोकने में सक्षम है। नागपुर की सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड (SDAL) ने यह परीक्षण किया। सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी इस परीक्षण को देखने मौजूद थे। इसमें कम लागत वाले माइक्रो रॉकेट का इस्तेमाल किया जाता है। गोपालपुर के सीवार्ड फायरिंग रेंज में कल यह परीक्षण हुआ। SDAL कंपनी का दावा है कि परीक्षण किए गए चारों रॉकेट ने ड्रोन मॉडल को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।
इस बीच, खबर है कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी वायुसेना को भारी नुकसान पहुंचाया है। पाकिस्तानी वायुसेना के लगभग पाँचवे हिस्से को नष्ट कर दिया गया। F-16 समेत कई लड़ाकू विमान और नियंत्रण रेखा पर बंकर भी इस हमले में तबाह हो गए। भारत ने 70 देशों के रक्षा अटैची को बताया कि यह सेनाओं द्वारा संयुक्त रूप से किया गया एक सटीक ऑपरेशन था। वहीं, पाकिस्तान का दावा है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई में उसके 13 सैनिक मारे गए। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि छह जगहों पर 24 हमले हुए। इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने 11 सैनिकों के मारे जाने की बात कही थी। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी दावा किया कि 40 पाकिस्तानी नागरिक भी मारे गए।