सार

भारत की यात्रा पर आए क़तर के अमीर और प्रधानमंत्री मोदी के बीच हुई बातचीत में 5 समझौता ज्ञापनों और 2 अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए गए।

नई दिल्ली: क़तर के अमीर और प्रधानमंत्री के बीच हुई बातचीत में दोनों देशों के बीच दोस्ती को मजबूत करने का फैसला लिया गया। अगले पांच सालों में द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने पर भी सहमति बनी। दोनों देशों ने 5 समझौता ज्ञापनों और 2 अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए। इस बारे में जानकारी विदेश मंत्रालय के सचिव अरुण कुमार चटर्जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

क़तर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने भारत में स्मार्ट सिटी, फूड पार्क और बुनियादी ढांचे के विकास में निवेश करने की बात कही है। भारत ने क़तर से ज़्यादा एलएनजी खरीदने का भी फैसला किया है। क़तर के अमीर ने भारतीय समुदाय के योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री और क़तर के अमीर के बीच हुई बैठक में भारत-जीसीसी मुक्त व्यापार समझौते पर भी चर्चा हुई। क़तर ने भी इस समझौते में रुचि दिखाई। दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया के हालात पर भी बात की। विदेश मंत्रालय ने क़तर के अमीर को बताया कि क़तर की जेलों में 600 भारतीय बंद हैं और एक पूर्व नौसेना अधिकारी के खिलाफ क़तर में अदालती कार्यवाही चल रही है, हालाँकि उसे मौत की सज़ा से बख्श दिया गया है।