CGO कॉम्प्लेक्स स्थित मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तहव्वुर राणा के चारों तरफ 24 घंटे सुरक्षा तैनात है और उस पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसी बीच खबर आई है कि राणा ने हिरासत में रहते हुए NIA से तीन चीजों की मांगी हैं।
सेल में दिन में पांच बार नमाज अदा करता है राणा
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तहव्वुर राणा के साथ किसी तरह का खास व्यवहार नहीं किया जा रहा है, उसे एक आम कैदी की तरह ही ट्रीट किया जा रहा है। उसकी मांग पर उसे कुरान की एक कॉपी दी गई है और वह अपनी सेल में दिन में पांच बार नमाज अदा करता है। अधिकारी ने कहा, “उसने कुरान की मांग की थी, जो हमने दे दी। वह दिन में पांच बार नमाज पढ़ता है और वह एक धार्मिक व्यक्ति है।”
तहव्वुर ने की इन तीन चीजों की मांग
इसके अलावा राणा ने पेन और कागज की भी मांग की थी, जो उसे दे दिए गए हैं। हालांकि, उस पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि वह पेन का गलत इस्तेमाल न कर सके। अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा उसने और कोई मांग नहीं की है।
हर दूसरे दिन वकील से मिलने की अनुमति
कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, तहव्वुर राणा को दिल्ली लीगल सर्विसेज अथॉरिटी द्वारा उपलब्ध कराए गए वकील से हर दूसरे दिन मिलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा, हर 48 घंटे में उसका मेडिकल चेकअप भी किया जा रहा है। बता दें कि अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद राणा को शुक्रवार सुबह एनआईए मुख्यालय लाया गया था। दिल्ली की एक अदालत ने एनआईए को उसकी 18 दिन की कस्टडी दी है।
यह भी पढ़ें: Tahawwur Rana के लिए तैनात किए गए थे 530 पुलिसकर्मी, एयरपोर्ट से लेकर कोर्ट तक ऐसे थे सुरक्षा के इंतजाम