सार
IISR Scientist: मोहाली में पार्किंग विवाद में वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक स्वर्णकार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
IISR Scientist: मोहाली में पार्किंग को लेकर शुरू हुए एक विवाद में एक वैज्ञानिक को पीट-पीट कर मार दिया गया। 39 साल के वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक स्वर्णकार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च मोहाली में कार्यरत थे। पार्किंग को लेकर शुरू हुए विवाद में मारपीट हो गई और वैज्ञानिक की जान चली गई। यह घटना मोहाली के सेक्टर 67 में उनके किराए के घर के पास घटी।
झारखंड का रहने वाला था शख्स
मूल रूप से झारखंड के धनबाद निवासी डॉ. स्वर्णकार एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक थे जिनका शोध अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुका था। उन्होंने स्विट्जरलैंड में भी काम किया था और हाल ही में भारत लौटकर आईआईएसईआर में प्रोजेक्ट वैज्ञानिक के रूप में कार्यभार संभाला था।
हाल ही में करवाया था किडनी ट्रांसप्लांट
डॉ. स्वर्णकार ने हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट कराया था और उनकी बहन ने उन्हें अपनी किडनी दान की थी। वह डायलिसिस पर थे। घटना मंगलवार रात की है, जब डॉ. स्वर्णकार का उनके पड़ोसी मोंटी से पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा था कि कुछ स्थानीय निवासी, जिनमें मोंटी भी शामिल था, उनके दोपहिया वाहन के पास खड़े थे।
यह भी पढ़ें: रान्या राव के साथ चलने वाले पुलिस अधिकारी ने कहा, ऊपर से आया ऑर्डर
आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
इसी दौरान डॉ. स्वर्णकार वहां पहुंचे और अपनी बाइक हटाने लगे। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और मोंटी ने कथित रूप से उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और उन पर हमला कर दिया। झगड़े के दौरान उनके परिवार के सदस्यों ने बीच-बचाव किया और मोंटी को अलग किया। तभी डॉ. स्वर्णकार जमीन पर गिर पड़ते हैं और फिर कुछ अन्य पड़ोसी भी बाहर निकल आते हैं। गंभीर चोटों के चलते उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
डॉ. स्वर्णकार के परिवार ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि मामले में 'गैर इरादतन हत्या' का मामला दर्ज किया गया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।