सार
Operation Sindoor: भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दूसरे नंबर के कमांडर और मसूद अजहर के भाई अब्दुल रऊफ अजहर को मार गिराया गया। बहावलपुर में JeM का मुख्यालय ध्वस्त, 100 से ज्यादा आतंकवादी ढेर।
Operation Sindoor: भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) में मौजूद आतंकवादी ढांचे पर बड़ी कार्रवाई की है। इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के चीफ मौलाना मसूद अजहर (Masood Azhar) के छोटे भाई और संगठन के नंबर दो कमांडर अब्दुल रऊफ अजहर (Abdul Rauf Azhar) को मार गिराया गया है।
9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले, 100 आतंकी मारे गए
भारतीय सेना ने बडे़ पैमाने पर किए गए स्ट्राइक्स में 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। ये ठिकाने PoJK और पाकिस्तान के भीतर स्थित कंफर्म्ड आतंकवादी अड्डे थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इन हमलों में कम से कम 100 आतंकवादी ढेर हुए हैं।
मसूद अजहर ने माना- मारे गए 10 परिजन और 4 करीबी
हमले की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जैश चीफ मौलाना मसूद अजहर ने खुद बुधवार को कबूल किया कि उसके 10 परिवार के सदस्य और 4 करीबी सहयोगी इस हमले में मारे गए।
ऑपरेशन के दौरान सेना ने बहावलपुर स्थित जैश मुख्यालय भी जमींदोज कर दिया है। बहावलपुर (Bahawalpur) स्थित JeM का मुख्यालय को 1999 में IC-814 विमान अपहरण के बाद अजहर की रिहाई के पश्चात संगठन का प्रमुख केंद्र बनाया गया था। लेकिन अब वहां केवल धूल के गुबार और मलबा ही बचा है।
UN ने 2019 में किया था ग्लोबल टेररिस्ट घोषित
मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र (UN) ने मई 2019 में ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया था, जब चीन ने भी ब्लैकलिस्टिंग पर अपनी आपत्ति हटा ली थी। भारत ने 10 साल पहले इस मांग को UN में उठाया था।
भारत में किए कई हमलों का जिम्मेदार
जैश-ए-मोहम्मद ने भारत में कई बड़े हमलों को अंजाम दिया।
- 2000 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा पर हमला
- 2001 में संसद पर आतंकी हमला
- 2016 में पठानकोट IAF बेस पर हमला
- 2019 में पुलवामा आत्मघाती हमला, जिसमें 40 CRPF जवान शहीद हुए थे।
पाकिस्तानी मंत्री का बयान, अस्पतालों में इलाज जारी
पंजाब की सूचना मंत्री अजमा बोखारी ने कहा है कि बहावलपुर हमले में घायल सभी लोगों को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें बेहतरीन इलाज दिया जा रहा है।
पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, हमले में 26 की मौत और 46 घायल
हालांकि, पाकिस्तान की सेना ने भारत के दावे पर टिप्पणी नहीं की लेकिन उसने 26 लोगों की मौत और 46 के घायल होने की पुष्टि की है।