सार

भारतीय वायु सेना की ताकत में होगा इजाफा। सितंबर में मिलेंगे स्पाइस-2000 बम। पड़ोसी देश पाक की चिंता बढ़ सकती है।

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच भारत की ताकत बढ़ने से पाकिस्तान की चिंता बढ़ने वाली है। भारत को सितंबर के मध्य में बिल्डिंग ब्लास्टर स्पाइस-2000 बम का एडवांस वर्जन मिलने वाला है।

स्पाइस-2000 का उपयोग बालाकोट में किया था
26 फरवरी को इस बम का इस्तेमाल भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने के दौरान किया था। स्पाइस-2000 बम ने पहले एक मीटर का गड्ढा किया उसके बाद आतंकी ठिकाने को तबाह कर दिया था।

जून में इजराइल से हुआ स्पाइस-2000 बम का करार
इस साल जून में हुए अनुबंध के आदार पर लगभग 300 करोड़ रुपए के बम भारत में डिलीवर किए जाएंगे।  वायुसेना ने इजरायल के साथ 300 करोड़ के स्पाइस बम हथियार का सौदा किया था। जून के महीने में 300 करोड़ की मूल्यों के 100 स्पाइस बम इजरायल से खरीदे जाने का सौदा हुआ था।

इजराइल के पीएम का भारत दौरा सतंबर में
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सितंबर में एक हफ्ते के भारत के दौरे पर आ रहें हैं। इस दौरान वे पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। भारत में इन हथियारों की आपूर्ति इजराइल द्वारा की जा रही है।