सार
तेलंगाना के हैदराबाद एक बेहद ही खौफनाक घटना सामने आई है। एक पूर्व सैनिक अफसर ने अपनी पत्नी को इस तरह से मौत की घाट उतारा की हर कोई जानकर दंग रह गया।
हैदराबाद। देश में हत्या के कई ऐसे मामले सामने आते हैं, जोकि लोगों को बुरी तरह से झकझोर कर रख देते हैं। हाल ही में एक ऐसा मामला तेलंगाना के हैदराबाद में देखने को मिला है। जहां पर एक पूर्व सैनिक गुरुमूर्ति ने अपनी पत्नी वेंकट माधवी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं पत्नी की लाश के टुकड़े कर उसे प्रेशर कुकर में उबालने रख दिया। साथ ही बॉडी के कुछ हिस्से को उसने जिल्लेलागुडा के चंदन झील इलाके में फेंक दिया। ये पूरा मामला मीरपेट पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के पास का बताया जा रहा है।
13 जनवरी के दिन मृतक के माता-पिता ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। आरोपी गुरुमूर्ति डीआरडीओ में आउसोर्स सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात था। वो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ न्यू वेंकटेश्वर नगर कॉलोनी, जिल्लेलागुड़ा में रहा कर था। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो उस वक्त आरोपी गुरुमूर्ति ने ऐसा दिखाया कि उसे इस वारदात के बारे में कुछ नहीं पता। पुलिस ने उसकी और सुसराल वालों से पुलिस स्टेशन में पूछताछ की। इस दौरान ही अपराध से जुड़ी कई चीजों के भयानक खुलासे होने शुरू हो गए।
ये भी पढें-
जानें कैसे पत्नी के साथ ली सेल्फी ने टॉप नक्सल कमांडर को पहुंचाया यमराज के पास
लाश को ढूंढने का किया नाटक
अब तक इस मामले में जो सूचना प्राप्त हुई है उसके मुताबिक आरोपी को अपनी पत्नी पर शक था, जिसके आधार पर इस दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया। हत्या करने के बाद शरीर के टुकड़े किए गए। बाद में सबूत मिटाने के लिए बॉडी के कुछ हिस्सों को प्रेशर कुकर के अंदर उबाल दिया गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की ओर जांच करने में जुटी हुई है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पत्नी माधवी के गायब होने से पहले कपल्स के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ था। हैरानी वाली बात ये है कि आरोपी पुलिस के साथ अपनी पत्नी की लाश को ढूंढने का नाटक तक करता रहा।
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में गुंडागर्दी की कमर तोड़ेंगे केजरीवाल! अमित शाह को दी वॉर्निंग