Indore businessman Raja Raghuvanshi murder case takes shocking turn: पत्नी Sonam Raghuvanshi और प्रेमी Raj Kushwaha ने मेघालय हनीमून पर रची हत्या की खौफनाक साजिश। Autopsy रिपोर्ट से खुलासा -दो जगह हमला कर की गई हत्या।

Sonam Honeymoon Murder Case: इंदौर के एक प्रतिष्ठित कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या की गुत्थी अब कथित तौर पर सुलझती दिख रही है। इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा जितना चौंकाने वाला है उतना ही दिल दहला देने वाला भी है। मेघालय पुलिस की मानें तो इस कत्ल की पटकथा राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) और उसके प्रेमी राज कुशवाहा (Raj Kushwaha) ने मिलकर मेघालय की खूबसूरत वादियों में, उनके हनीमून के दौरान ही रच डाली थी।

प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, क्या कहती है अटॉप्सी रिपोर्ट?

डॉक्टरों की शुरुआती Autopsy रिपोर्ट में पाया गया कि राजा रघुवंशी पर सिर के आगे और पीछे दो अलग-अलग जगहों पर हमला किया गया था जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले में धारदार हथियार के इस्तेमाल की पुष्टि हुई है।

मेघालय हनीमून बना मौत का मैदान

सोनम और राजा की शादी को अभी कुछ ही दिन हुए थे और वे मेघालय हनीमून पर गए थे। राजा जहां अपनी पत्नी के साथ प्यार और विश्वास की नींव को पुख्ता करने इस ट्रिप पर गया था तो सोनम के मन में कुछ और ही शायद चल रहा था। हनीमून ट्रिप पर सोनम ने अपने लिव-इन पार्टनर रह चुके प्रेमी राज कुशवाहा को भी साथ बुला लिया था। पुलिस की मानें तो सोनम और राज कुशवाहा पहले से इस साजिश में शामिल थे और उन्होंने मौका देखकर राजा की हत्या कर दी।

हनीमून प्लान नहीं, मर्डर प्लान कहिए जनाब...

जांच में सामने आया है कि सोनम और राज पहले से इस कत्ल की साजिश रच रहे थे। शादी केवल एक ढाल थी ताकि राजा को किसी शक न हो। पुलिस अब यह भी खंगाल रही है कि इस साजिश में और कौन-कौन शामिल था और हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार कहां से लाया गया।

मोबाइल डेटा और GPS से खुली पोल

पुलिस ने सोनम और राज के मोबाइल डेटा को खंगालना शुरू किया तो हनीमून के दौरान दोनों के बीच लगातार संपर्क की पुष्टि हुई। यहां तक कि राज का GPS लोकेशन भी उसी क्षेत्र में पाया गया, जहां राजा की हत्या हुई थी।

शादी, धोखा और हत्या: पुलिस जुटा रही और सबूत

यह मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है और लोग इसे India’s Most Shocking Honeymoon Murder बता रहे हैं। पुलिस अब सोनम और राज के खिलाफ IPC की धारा 302, 120B और 201 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।