Himanta Biswa Sarma allegation on Gaurav Gogoi: हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर पाकिस्तान दौरे और उनके बच्चों की भारतीय नागरिकता को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। जानिए क्या बोले सरमा और क्यों मचा सियासी घमासान। 

Himanta Biswa Sarma allegation on Gaurav Gogoi: विधानसभा चुनाव के पहले असम की राजनीति में गर्मी बढ़ गई है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर बेहद गंभीर और आपत्तिजनक आरोप लगाया है। सरमा ने आरोप लगाया है कि गौरव गोगोई के बेटे और बेटी भारतीय नागरिक नहीं है। वह खुद पाकिस्तान (Pakistan Visit) जाकर 15 दिन तक क्या कर रहे थे, इसकी जांच की जा रही है।

सरमा ने कहा कि मेरे पास सबूत है कि गौरव गोगोई के बेटे और बेटी अब भारत के नागरिक नहीं हैं। हम यह भी देख रहे हैं कि वह पाकिस्तान में 15 दिन तक क्या कर रहे थे। पाकिस्तान कोई पर्यटन स्थल नहीं है, वह आतंकवादियों का अड्डा है।

100% पुष्टि है कि गए थे पाकिस्तान-हिमंत सरमा

बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे दावा किया कि यह 100 प्रतिशत पुष्टि हो चुकी है कि वह पाकिस्तान गए थे। लेकिन सवाल है कि वहां 15 दिन उन्होंने क्या किया? रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) और गौरव गोगोई को भारत से ज्यादा पाकिस्तान की चिंता है।

इससे एक दिन पहले ही सरमा ने X (पूर्व ट्विटर) पर एक रहस्यमयी पोस्ट कर लिखा था कि मैं पूरी जिम्मेदारी से कहता हूं-असम के एक सांसद के नाबालिग बच्चे अब भारत के नागरिक नहीं हैं। लेकिन यह तो बस शुरुआत है, अभी और बहुत कुछ उजागर होना बाकी है।

गौरव गोगोई की चुप्पी

सरमा ने गोगोई और उनके परिवार की नागरिकता (Citizenship Status) पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने यह भी कहा था कि वह सितंबर से पहले नेपाल और पाकिस्तान में हुई कथित अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के प्रमाण सार्वजनिक करेंगे।

फिलहाल, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। माना जा रहा है कि कांग्रेस अभी पहलगाम आतंकी हमले पर कार्रवाई को लेकर ही सरकार को घेरना चाहती है न कि मुद्दे से ध्यान हटाना चाहती है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सरकार के पास जब कोई मुद्दा नहीं रहता तो वह ऐसे उलूल-जलूल दावे कर लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है।