Heavy Rain Alert: देशभर में बारिश जारी, मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। उत्तर प्रदेश और राजस्थान में मानसून ने दस्तक दे दी है।
Heavy Rain Alert: भीषण गर्मी के बाद पूरे देश में बारिश का सिलसिला जारी है। अब ऐसे में मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कई उत्तर भारतीय राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बताया गया है कि मानसून अब उत्तर प्रदेश और राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में पहुंच चुका है। इसी वजह से इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
आज दिल्ली में भारी बारिश की आशंका
दिल्ली की बात करें तो शनिवार दोपहर को हल्की बारिश हुई जिसके बाद मौसम थोड़ा ठंडा और सुहाना हो गया। मौसम विभाग की मानें तो रविवार को भी हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। प्रदूषण की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, विवार सुबह 9 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स59 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है।
9 जिलों तेज हवा के साथ होगी बारिश
मौसम विभाग ने रविवार को हिमाचल के 5 जिलों और बुधवार को 9 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रविवार को हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में कुछ जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं बुधवार को कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर बाकी 9 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें: ईंधन की कमी, फिर हाइड्रोलिक फेल! ब्रिटिश F-35B फाइटर जेट केरल में फंसा
इन राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट
सोमवार और मंगलवार को भी राज्य के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात और कोंकण-गोवा क्षेत्र में 26 जून तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, पंजाब और उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, यानी यहां भी बारिश हो सकती है लेकिन स्थिति फिलहाल कम खतरे वाली मानी जा रही है।