Weather Alert: दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार शाम तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। नरेला, पीतमपुरा और मयूर विहार जैसे इलाकों में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब में आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। आज भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है।
40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा और शाम तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसके साथ ही 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जिनमें तूफान, बिजली और धूल भरी आंधी भी शामिल हो सकती है।
40 से ज्यादा जिलों में आंधी-तूफान और वज्रपात का असर
उत्तर प्रदेश में शनिवार को 40 से ज्यादा जिलों में आंधी-तूफान और वज्रपात का असर देखने को मिला, जिससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। मौसम विभाग का कहना है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके चलते शुक्रवार रात और शनिवार को यूपी के कई हिस्सों में तेज बारिश और गरज-चमक हो सकती है। पश्चिमी यूपी के जिलों में वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: बहराइच में युवक को बैलगाड़ी में बांधकर निर्वस्त्र घुमाने का सनसनीखेज मामला
20 अप्रैल तक गर्म हवाओं से राहत मिलने की उम्मीद
मौसम विभाग के ताज़ा अनुमान के मुताबिक, देश के पश्चिमी हिस्सों में 20 अप्रैल तक गर्म हवाओं से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। वहीं, उत्तर भारत और हिमालयी इलाकों में कई जगहों पर हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही गरज-चमक, तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना भी है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।