सार
Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में आज यानी कि शनिवार को हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। वहीं, महाराष्ट्र में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है।
Rain Alert: गर्मी से जूझ रहे लोगों को कुछ दिन राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने और गरज-चमक की संभावना है। वहीं, महाराष्ट्र में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं।
आज दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश की संभावना
दिल्ली महाराष्ट्र के अलावा हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में शुक्रवार से आने वाले कई दिनों तक तेज आंधी और ओलावृष्टि की आशंका है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, पंजाब में गर्मी का कहर अभी जारी रहेगा। यहां भी कई जिलों में लू चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: क्या फेल हो गई है भारत की विदेश नीति? राहुल गांधी के इस सवाल पर मोदी सरकार का करारा जवाब
आंधी-तूफान का दिखा असर
दिल्ली और आसपास के इलाकों में बीते कुछ दिनों से हल्की बारिश और आंधी-तूफान का असर देखने को मिल रहा है। बुधवार को तेज हवाओं और बारिश की वजह से मौसम काफी ठंडा हो गया। इस दौरान तापमान भी गिरकर 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच आ गया है, जो इस महीने की शुरुआत की तुलना में काफी कम है।
पश्चिमी विक्षोभ के लगातार सक्रिय रहने से प्री-मानसून बारिश बेकाबू हो गई है, जिससे उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में अप्रत्याशित गिरावट दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में औसत तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम हो गया है।