Haryana के 6 जिलों में 5 अगस्त तक इंटरनेट बंद, मुख्यमंत्री बोले-'सबकी सुरक्षा नहीं कर सकती पुलिस और सेना'
सार
Haryana CM Manohar Lal Khattar. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूह की घटना को लेकर कहा कि इस घटना के बाद शांति बहाली की जा रही है। किसी तरह की हिंसा अब न होने पाए, इसके उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस सभी की सुरक्षा नहीं कर सकती है।
09:06 PM (IST) Aug 02
इन जिलों में 5 अगस्त तक ठप हो गई इंटरनेट सर्विस
हरियाणा में कानून-व्यवस्था को देखते हुए सरकार ने आदेश दिया है कि हिंसा वाले जिलों में इंटरनेट सेवा अभी और दिनों तक ठप रहेगी। नूंह, पलवल, फरीदाबाद जिलों के अलावा गुरुग्राम के सोहना, मानेसर और पटौदी इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद रहे। रिपोर्ट्स के अनुसार इंटरनेट 5 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट सर्विस बंद रहेगी।
08:19 PM (IST) Aug 02
भीड़ ने लूटे सीआईडी के मोबाइल
हरियाणा के नूंह की हिंसा में एक से बढ़कर एक खुलासे हो रहे हैं। उपद्रवियों ने 31 जुलाई को बडकली चौक पर हुई हिंसा के दौरान सीआइडी कर्मियों को भी निशाना बनाया था और उनके मोबाइल लूट लिए थे। घटना के बाद एक मोबाइल लौटा दिया गया। लेकिन हिंसक वारदात के वीडियो को डिलीट कर दिया गया।
08:10 PM (IST) Aug 02
नूंह हिंसा की जांच करेगी SIT
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा की जांच अब एसआईटी को सौंप दी गई है। हरियाणा के डीजीपी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि सभी सेंसेटिव इलाकों की जांच की जाए और लगातार निगरानी की जाए।
05:01 PM (IST) Aug 02
नूंह हिंसा मामले में 116 गिरफ्तार, 90 से पूछताछ
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि नूंह हिंसा के मामले में राज्य में कुल 6 मौतें हुई हैं। 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 90 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, वे भी किसी तरह से इसमें लिप्त पाए गए तो कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
04:45 PM (IST) Aug 02
राजस्थान पुलिस कार्रवाई के लिए स्वतंत्र
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जहां तक मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी का सवाल है तो राजस्थान सरकार ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। राजस्थान पुलिस किसी भी कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है।
04:29 PM (IST) Aug 02
नूंह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा-सीसीटीवी लगाएं
नूंह मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाए और सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंग। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि किसी तरह की हेट स्पीच न होने पाए।
04:23 PM (IST) Aug 02
गुरूग्राम में डीजीपी-पुलिसकर्मियों की मीटिंग
गुरूग्राम में भड़की हिंसा के बाद सीआईडी प्रमुख आलोक मित्तल और डीजीपी हरियाणा पीके अग्रवाल ने बुधवार को गुरूग्राम में बैठक ही है। इस दौरान कई आला पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। गुरूग्राम की स्थिति पर अधिकारियों ने डिटेल चर्चा की है।
04:13 PM (IST) Aug 02
नूंह हिंसा पर हरियाणा के परिवहन मंत्री का बयान
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जो लोग इस घटना में शामिल हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी। परिवहन की बसों को नुकसान नहीं है लेकिन प्राइवेट वाहनों को क्षति पहुंचाई गई है। जब शांति नहीं हो जाती, नूंह के आसपास की सरकारी बसों को रोक दिया गया है।
04:10 PM (IST) Aug 02
नूंह हिंसा पर क्या बोले मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा में नूंह में हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से सजा दी जाएगी। नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी।
04:04 PM (IST) Aug 02
हरियाणा के डीजीपी ने भी की प्रेस कांफ्रेंस
नूंह घटना को लेकर हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने भी बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। डीजीपी ने कहा कि राज्य में अब स्थिति काबू में है और सभी मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया जाएगा।
03:50 PM (IST) Aug 02
मनोहर लाल खट्टर का बयान-सबकी सुरक्षा पुलिस नहीं कर सकती
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पुलिस सभी की सहायता नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य में शांति बहाली की कोशिशें जारी हैं।
03:48 PM (IST) Aug 02
बेसिक सुविधाओं का रखा जा रहा है ध्यान
घटना के बाद माइनिंग, पावर की सप्लाई, सिंचाई की व्यवस्था जैसी मूलभूत चीजों को दुरूस्त करने के लिए टीम तैयार की गई है। हम मुस्लिम भाइयों से भी अपील करते हैं कि वे आपसी भाईचारे के लिए आगे आएं।
03:46 PM (IST) Aug 02
आईआरबी की बटालियन नूंह में तैनात
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि नूंह जिले में आईआरबी की बटालियन तैनात की जा रही है। हमने पुलिस की एनक्रोचमेंट ब्यूरो अलग से बनाया है, जो नुकसान करने वालों की पहचान करेंगे।
03:45 PM (IST) Aug 02
दिन भर बनी रही शांति
अभी तक नूंह हिंसा के बाद कुल 6 लोगों की मौत हुई है। 116 उपद्रवियों की पहचान की गई है। 90 लोगों से पूछताछ की जा रही है।
03:44 PM (IST) Aug 02
नूह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है
नूंह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, किसी भी प्रकार की अनदेखी नहीं की जा रही है। नूंह, पलवल, गुड़गांव सहित अन्य जिलों में पैरामीलिट्री की तैनाती की जा रही है।
03:43 PM (IST) Aug 02
कांवड़ियों को भी दिया जाएगा मुआवजा
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जुलाई में कांवड़ यात्रा के दौरान कुल 24 कांवड़ियों की सूचना हमारे पास आई है, जिनको मुआवजा देने का काम किया जा रहा है।
03:41 PM (IST) Aug 02
केंद्र सरकार से 4 कंपनियों की डिमांड
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य में शांति व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए हमने केंद्र सरकार से अर्धसैनिक बलों की 4 कंपनियों की और डिमांड की हैं। यहां पहले से ही अलग-अलग जिलों में 20 कंपनियां तैनात की गई हैं।
03:39 PM (IST) Aug 02
बिल्डिंग नुकसान पर भी मुआवजा
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 लाख रुपए से लेकर 25 लाख रुपए तक का नुकसान किसी बिल्डिंग को हुआ है तो उसका भी मुआवजा दिया जाएगा। यह अर्बन एरिया के लिए है। ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग क्राइटिरिया बनाया गया है।
03:38 PM (IST) Aug 02
नुकसान का 80 प्रतिशत मुआवजा
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि 5 लाख तक का नुकसान हुआ है तो 80 प्रतिशत तक मुआवजा दिया जाएगा। 5 से 10 लाख अनइंश्योर्ड वाहन या किसी वस्तु के नुकसान पर 75 फीसदी भुगतान होगा। 10 से 20 लाख रुपए तक के नुकसान पर 65 प्रतिशत मुआवजा दिया जाएगा। 20 से 40 लाख के नुकसान पर 60 प्रतिशत और 50 लाख की प्रॉपर्टी के नुकसान पर 50 फीसदी मुआवजे का भुगतान होगा। इससे ऊपर की प्रॉपर्टी लोग अक्सर इंश्योरेंस कराते हैं। सरकार ने 50 लाख रुपए तक की प्रॉपर्टी के नुकसान पर मुआवजा देने का ऐलान किया है।
03:33 PM (IST) Aug 02
सीएम खट्टर मुस्लिम लोगों से क्या अपील की
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मैं मुस्लिम भाइयों से भी कहता हूं कि वे गौ रक्षा के लिए आगे आएं।