सार

भरूच के एक स्कूल में प्रिंसिपल ने शिक्षक पर एक मिनट में 20 थप्पड़ जड़ दिए। विवाद शिक्षक की पढ़ाने की शैली और व्यवहार को लेकर हुआ। वीडियो वायरल होने पर जांच के आदेश दिए गए हैं।

गुजरात के भरूच से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां स्कूल के प्रिंसिपल ने अपने ही एक शिक्षक पर गुस्से में आपा खो दिया और उसे ताबड़तोड़ थप्पड़ मारने लगे। महज एक मिनट के भीतर प्रिंसिपल ने शिक्षक को 18 बार थप्पड़ जड़ दिए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद लोग हैरान है।  

1 मिनट में जड़े 18 थप्पड़

 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवाद की जड़ शिक्षक राजेंद्र परमार की गणित और विज्ञान पढ़ाने की शैली को लेकर की गई शिकायतें थीं। प्रिंसिपल हितेंद्र सिंह ठाकोर ने परमार पर गलत व्यवहार और कक्षा में अपशब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया जबकि परमार ने दावा किया कि प्रिंसिपल ने गुस्से में आकर उन पर हमला किया। 

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Encounter: कैसे बस्तर के जंगल में घुसे जवान, किया 31 नक्सलियों का सफाया

जांच के बाद होगी कार्रवाई 

इस घटना से पहले स्कूल में एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें दोनों के बीच तीखी बहस हुई। परमार ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ठाकोर छात्रों से अपने पैर दबवाते थे, जबकि ठाकोर ने परमार पर छात्रों को अपने घर बुलाने का आरोप लगाया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी स्वातिबा राउल ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एक शिक्षा निरीक्षक इस घटना की पूरी जांच कर रिपोर्ट सौंपेगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।