Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि 23 दिनों के इस सत्र में कई अहम विधेयकों और मुद्दों पर चर्चा होगी।

Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र की तारीखों की घोषणा हो गई है। यह सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। कुल 23 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयकों और मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारी

यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब विपक्षी दल 'ऑपरेशन सिंदूर' और पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर चर्चा के लिए सरकार से विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं। किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार मानसून सत्र के दौरान नियमों के तहत इन मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने साफ किया कि सत्र में सभी जरूरी विषयों पर नियमों के अनुसार बातचीत हो सकती है।

यह भी पढ़ें: 18 साल बाद RCB की धमाकेदार IPL में शानदार जीत, बैंगलोर में दिखा जश्न का माहौल-फैंस हुए भावुक

मानसून सत्र में बीमा संशोधन बिल पेश किया जा सकता है

संसद के आने वाले मानसून सत्र में बीमा संशोधन बिल पेश किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के की मानें तो इस बिल का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है और जल्द ही इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। कैबिनेट से हरी झंडी मिलने के बाद वित्त मंत्रालय के तहत काम करने वाला वित्तीय सेवा विभाग इसे संसद में पेश करने की प्रक्रिया शुरू करेगा।

इससे पहले संसद का बजट सत्र 31 जनवरी 2025 को शुरू हुआ था और 4 अप्रैल को लोकसभा और राज्यसभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसी के साथ साल 2025 का पहला संसद सत्र समाप्त हो गया था।