सार

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की बिना किसी सहारे के दीवार पर चढ़ जाती है। स्पाइडर मैन की तरह फुर्ती दिखाते हुए यह लड़की कुछ ही सेकंड में छत पर पहुंच जाती है जिससे लोग हैरान हैं।

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें "स्पाइडर वुमन" की तरह एक महिला दीवार के सहारे बेहद तेजी से छत पर चढ़ती नजर आ रही है। अब तक हमने सिर्फ स्पाइडर मैन को फिल्मों में दीवारों पर चढ़ते और उतरते देखा था, लेकिन इस वीडियो में दिख रही महिला किसी सुपरहीरो से कम नहीं लग रही। बिना किसी सहारे के वह फुर्ती से ऊंचाई पर पहुंच गई, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। 

दीवार के सहारे छत पर चढ़ी लड़की

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वीडियो में लड़की स्पाइडर मैन का सिग्नेचर स्टेप दिखाते हुए छत की ओर इशारा करती है और कुछ ही सेकंड में दीवार के सहारे छत पर चढ़ जाती है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं कि आखिर लड़की इतनी जल्दी छत पर कैसे चढ़ गई। 

यह भी पढ़ें: "मम्मी जल्दी लौट आना"…लेकिन घर नहीं आई सुमन, खून से सना खेत देख खड़े हो गए रोंगटे!

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sarcasmicbhaii नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "ये तो स्पाइडर मैन की चचेरी बहन लग रही है!" वहीं, दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, "मिल गई मकड़ी की बहन" कुछ यूजर्स ने इसे चुटकी लेते हुए लिखा, "ये लड़कियां ऐसे ही घरों में चोरी करती हैं।"

 

View post on Instagram