Fire In Ahmedabad Building: अहमदाबाद के सरदार नगर स्थित ऑर्किड सोसाइटी के एक अपार्टमेंट में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग पहले चौथी मंजिल पर लगी थी लेकिन देखते ही देखते उसने पांचवीं मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया और लोग घबराकर बाहर निकलने लगे।

5वीं मंजिल से लड़की ने लगाई छलांग

आग लगने पर एक युवती ने जान बचाने के लिए पांचवी इमारत से छलांग लगा दी। गनीमत रही कि नीचे मौजूद लोगों ने समय रहते उसे पकड़ लिया और उसकी जान बच गई। इस हादसे में करीब 20 से 25 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घटना के बाद भी दमकल की गाड़ियां भी मौके पर तैनात थी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती डर के मारे बालकनी से चिल्लाते हुए नीचे कूद जाती है और नीचे खड़े लोग उसे बचा लेते हैं।

 

Scroll to load tweet…

 

कैसे लगी आग?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आग एक फ्लैट के एयर कंडीशनिंग सिस्टम में लगी थी, जो जल्दी ही अपार्टमेंट के C और D विंग तक फैल गई।

यह भी पढ़ें: अलीगढ़: प्राइवेट पार्ट को छुआ… PCS अफसर से बदसलूकी, FIR दर्ज