सार

यूजर्स सीतरमण के बयान का मजाक उड़ाते हुए #SayItLikeNirmala और #BoycottMillennials जैसे टैग्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी। इस दौरान उन्होंने ऑटो मोबाइल सेक्टर में आई मंदी पर बात की। उनके मुतबिक, आजकल का युवा वर्ग अपने पर्सनल वीकल का उपयोग करने के बजाय ओला, ऊबर को ज्यादा प्रीफ्रेंस देते हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि केंद्र जल्द से जल्द इस मामले पर कोई ना कोई हल निकाल लेगा। वहीं, सीतरमण के द्वारा ऑटो मोबाइल सेक्टर में गिरावट के लिए ओला-ऊबर को जिम्मेदार ठहराने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर मजाक उड़ाया है। 

इस हैसटैग का कर रहे इस्तेमाल

यूजर्स सीतरमण के बयान का मजाक उड़ाते हुए #SayItLikeNirmala और #BoycottMillennials जैसे टैग्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक ट्रोलर ने रामदेव की फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'ऑक्सीजन में इसलिए आई अधिक गिरावट क्योंकि मिलेनियल सुबह में ही ज्यादा सास ले लेते हैं।' दूसरे ने लिखा, 'एग्रीकल्चर सेक्टर में इसलिए आ रही मंदी क्योंकि मिलेनियल दाल रोटी की जगह पिज्जा खाना पसंद करते हैं।' वहीं एक ने लिखा, 'रियल स्टेट में गिरावट कारण लोगों का अधिक से अधिक लीव इन रिलेशनशिप में रहना है, जो कि काफी पुराने किराए के घर होते हैं।'