सार
शंकर मार्केट में करीब एक घंटे तक पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ चलती रही। फिर एनकाउंटर में पुलिस ने दो बदमाशों कोगिरफ्तार कर लिया है।
नई दिल्ली. राजधानी में चेन स्नेचर्स और सड़क छाप लुटेरों पर दिल्ली पुलिस कहर बनकर टूट पड़ी है। बुधवार सुबह पुलिस ने एनकाउंटर कर बदमाशों को धर दबोचा। दिल्ली के कनॉट प्लेस में पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। शंकर मार्केट में हुए एनकाउंटर में दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बदमाशों के साथ हुए इस एनकाउंटर के बाद घटनास्थल पर पुलिस और बदमाशों की जांच में जुटी है। करीब एक घंटे तक पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ चलती रही।
दूसरी घटना में बदमाशों ने की बाप बेटे पर फायरिंग
वहीं, दूसरी ओर एक अन्य घटना में दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक कार पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने बताया कि कार में जान मोहम्मद (25) और उसके पिता अकबर अली सवार थे। मोहम्मद कार चला रहा था। इस दौरान वे दोनों सुरक्षित बच गए। बताया कि हसनपुर डिपो और कड़कड़ी मोड़ के बीच मंगलवार सुबह करीब पौने 10 बजे यह घटना हुई।
महिला से चेन खींचकर भागे दो बदमाश
वहीं दिल्ली के रोहिणी इलाके में दो बाइक सवार चेन स्नेचर एक महिला की चेन खींचकर भाग गए थे। हालांकि सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई जिसके बाद दोनों की शिनाख्त कर पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।