Bye Election In 4 State: भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। इन चार राज्यों में 19 जून को मतदान होगा और 23 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
Bye Election In 4 State: चुनाव आयोग ने रविवार को गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। इन सभी सीटों पर 19 जून को वोटिंग होगी और 23 जून को मतगणना की जाएगी।
19 जून को होगा उपचुनाव
ये सीटें या तो विधायकों के इस्तीफे या फिर निधन की वजह से खाली हुई थीं। जिन सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें गुजरात की कादी और विसावदर, केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Niti Aayog बैठक में तमिलनाडु और पंजाब के CM का केंद्र पर हमला, फंड और पानी बंटवारे पर उठे तीखे सवाल