सार
Disney+ Hotstar has stopped working in India: Disney+ Hotstar दोपहर से भारत में काम नहीं कर रहा है, जिससे यूजर्स को परेशानी हो रही है। मोबाइल, वेब और स्मार्ट टीवी पर एरर मैसेज दिखाई दे रहा है।
Disney+ Hotstar has stopped working in India: दोपहर से भारत में Disney+ Hotstar ने काम करना बंद कर दिया है। इसके कारण कईयूजर्स को परेशानी हो रही है। लोगों ने इस समस्या को सोशल मीडिया पर शिकायतें साझा की हैं। लोग मोबाइल, वेब और स्मार्ट टीवी पर इसे इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिलहाल वेब और बड़े स्क्रीन पर यह ठीक से नहीं चल रहा है। यूजर्स को स्क्रीन पर मैसेज दिख रहा है: "कुछ गलत हो गया है, फिलहाल इस वीडियो को चलाने में परेशानी हो रही है।" इसके अलावा अकाउंट को फिर से एक्टिवेट करने या मदद लेने का विकल्प भी दिया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे शिकायत
आउटेज ट्रैकर Downdetector.in के अनुसार, Disney+ Hotstar में आ रही समस्या की शिकायतें तेजी से बढ़ी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 98% से ज्यादा यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग से जुड़ी परेशानी हो रही है। यह समस्या बुधवार दोपहर करीब 12:35 PM (IST) पर शुरू हुई और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों के यूजर्स इससे प्रभावित हो रहे हैं। सर्विस डाउन होने को लेकर सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं।