सार

ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिए जाने के बाद वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि सिंधिया को दरकिनार करने की बात गलत है। पिछले 16 महीने में उनसे पूछ बिना कोई निर्णय नहीं लिया गया है। 

भोपाल. मध्य प्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को दरकिनार करने की बात एकदम गलत है। पिछले 16 महीने में ग्वालियर चंबल इलाके में बगैर उनकी राय के पार्टी कोई फैसला नहीं लेती थी। इससे पहले सिंधिया जब कांग्रेस से नाराजगी के बाद दूरी बनाते दिखे तो दिग्विजय सिंह ने कहा था कि सिंधिया को स्वाइन फ्लू है, जिससे उनसे संपर्क नहीं किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि जो कांग्रेसी हैं वो कांग्रेस में ही रहेंगे। 

सिंधिया ने दिया इस्तीफा, बीजेपी में होंगे शामिल 

कांग्रेस पार्टी को मंगलवार को दोहरा झटका लगा। जब 18 सालों से कांग्रेस में राजनीति करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद दूसरा झटका मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को लगा। सिंधिया के इस्तीफे के बाद उनके खेमे के 25 से अधिक विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद प्रदेश की सरकार संकट में घिर गई। पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कयास लगाया जा रहा कि सिंधिया आज यानी मंगलवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। 

त्याग पत्र में छलका सिंधिया का दर्द 

‘‘डियर मिसेज गांधी, मैं पिछले 18 वर्षों से कांग्रेस पार्टी का प्राथमिक सदस्य हूं। अब वक्त हो गया कि मुझे नई शुरुआत के साथ आगे बढ़ना चाहिए। मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे रहा हूं और जैसा कि आप जानती हैं, यह वह रास्ता है, जो पिछले वर्ष खुद बनना शुरू हो गया था। हालांकि, जन सेवा का मेरा लक्ष्य उसी तरह का बना रहेगा, जो शुरुआत से ही हमेशा रहा है, मैं अपने प्रदेश और देश के लोगों की उसी तरह से सेवा करता रहूंगा। मुझे लगता है कि मैं आगे यह काम इस पार्टी (कांग्रेस)  में रहकर करने में सक्षम नहीं हूं। अपने लोगों और अपने कार्यकर्ताओं की भावनाओं को प्रदर्शित करने और उसे जाहिर करने के लिए, मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा होगा कि मैं आगे की ओर देखूं और एक नई शुरुआत करूं। मुझे देश सेवा के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए मैं आपको बहुत धन्यवाद देता हूं और आपके माध्यम से कांग्रेस पार्टी के मेरे साथियों को भी धन्यवाद देता हूं।’’ 
- सादर, आपका ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया का इस्तीफा पत्र