नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहने का आरोप लगा है। गोपाल इटालिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी को अपशब्द कहे जाने पर बीजेपी नेताओं आपत्ति दर्ज कराई है। बीजेपी ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से अपशब्द कहने वाले नेता पर कार्रवाई की मांग की है। उधर, तेलंगाना में भी पीएम मोदी व जैन धर्मगुरू के खिलाफ अपमानजनक शब्द के इस्तेमाल पर जैन स्वामियों ने मोर्चा खोल दिया है।
क्या कहा है आप नेता ने?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। ट्वीटर पर बीजेपी नेता अमित मालवीय, प्रीति गांधी सहित हजारों लोगों ने इस वीडियो को शेयर कर आप नेता गोपाल इटालिया पर कार्रवाई की मांग की है। इस वीडियो में आप नेता गोपाल इटालिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नीच शब्द का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं। वह गुजरात चुनाव के प्रचार का जिक्र करते हुए उनके डिजिटल इंडिया के नारे का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। गोपाल इटालिया ने पीएम के खिलाफ कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करना बेहद आपत्तिजनक है। आप नेता ने अपमानजनक शब्द का प्रयोग कर देश की नारीशक्ति का भी अपमान किया है। लोग इसके लिए आप व अरविंद केजरीवाल को कभी माफ नहीं करेंगे।
बीजेपी नेता प्रीति गांधी ने ट्वीट किया है कि गोपाल इटालिया का पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शा रहा है। यह गुजरात की महिलाएं कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी। इस तरह की भाषा जो व्यक्ति इस्तेमाल करता हो, उसकी पार्टी के राज में गुजरात व यहां की महिलाएं कभी सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती हैं। अरविंद केजरीवाल क्या इस नेता के खिलाफ एक्शन लेंगे।
तेलंगाना में टीआरएस के खिलाफ मोर्चा
उधर, तेलंगाना में भी पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्द के इस्तेमाल पर सोशल मीडिया पर रार मची हुई है। जैन धर्म गुरु साथ पीएम मोदी के एक फोटो पर टीआरएस के नेता वाई सतीश रेड्डी ने काला जादू और तंत्र-मंत्र कह दिया है। इस पर जैन धर्म गुरु JIO - JITO संस्थापक गुरुदेव नयपद्मसागरजी महाराज साहेब ने टीआरएस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने जैन धर्म का अपमान बताते हुए टीआरएस को खूब खरी खोटी सुनाई है।
यह भी पढ़ें:
देश का पहला सौर उर्जा गांव बना गुजरात का मोढेरा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
बड़े नेताओं व फेमस कमर्शियल लोकेशन्स को उड़ाने की LTTE की साजिश का पर्दाफाश, तमिलनाडु में NIA का रेड
शिवसेना का चुनाव चिह्न तीर-धनुष सील, उद्धव ठाकरे और शिंदे गुट की लड़ाई के बीच ECI का फैसला