नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) के तारीखों की घोषणा होने के बाद भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री रहने के दौरान आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा सीएम आवास पर किए गए खर्च को लेकर दोनों दल आमने-सामने हैं।

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज मीडिया के लोगों को लेकर बुधवार को सीएम आवास गए। पुलिसकर्मियों ने प्रवेश से रोका तो धरने पर बैठ गए। इसके बाद भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि शीश महल (सीएम आवास) में अरविंद केजरीवाल का काला धन लगा है।

 

Scroll to load tweet…

 

शराब कारोबारी का पैसा शीश महल में लगा

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, "अब तक कहा जा रहा था कि 50 करोड़ रुपए का यह घोटाला सिर्फ कागजों पर है। अब खुलासा हुआ है कि अरविंद केजरीवाल के शराब कारोबारी मित्रों का पैसा भी भ्रष्टाचार के प्रतीक इस 'शीश महल' में लगा है। CAG रिपोर्ट के मुताबिक जिन ठेकेदारों के लिए अधिक बिल बनाए गए उनका पैसा भी इस 'शीश महल' में लगा हुआ है।"

 

Scroll to load tweet…

 

केजरीवाल की विलासिता का स्मारक है शीश महल

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "शीश महल केजरीवाल की विलासिता का स्मारक है। इसे अब आप के नेता बचा नहीं सकते। दिल्ली की जनता को जिस निर्लज्जता के साथ लूटकर शीश महल में अनेक प्रकार की उपभोग की वस्तुओं का संग्रहालय बनाया गया उस हकीकत से वो बच नहीं सकते। इसी से बचने के लिए उन्होंने आज जो कुछ किया है वो राजनीतिक दृष्टि से उद्दंडता है।"

उन्होंने कहा, "भाजपा पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कि उनके इस भ्रष्टाचार के स्मारक को जनता के सामने लाएंगे। उनके किसी भी प्रकार के छल को कामयाब नहीं होने देंगे। दिल्ली की जनता के साथ जो भ्रष्टाचार हुआ है उसे उजागर करेंगे। चुनाव में जनता उनको जवाब देगी।"

बता दें कि भाजपा ने वीडियो जारी कर सीएम आवास के अंदर क्या-क्या है इसे दिखाया भी है। वीडियो में जीम, जकूजी, झूमर और अन्य कीमती सामान देखे जा सकते हैं।

 

Scroll to load tweet…

 

यह भी पढ़ें- CM आवास में प्रवेश को लेकर आप-पुलिस के बीच झड़प, धरने पर बैठे संजय सिंह