सार

एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं। जानें दिल्ली में चौथी बार आप होगी सत्ता पर काबिज या तीन दशक बाद बीजेपी की हो रही वापसी। क्या है कांग्रेस का हाल?

Delhi Election exit poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार को सभी 70 सीटों के लिए वोट पड़े। दिल्लीवालों ने अपने मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया है। 8 फरवरी को चुनाव नतीजों का ऐलान किया जाएगा। लेकिन नतीजे आने के पहले विभिन्न संस्थाओं के एग्जिट पोल नतीजे आ चुके हैं। इन एग्जिट पोल नतीजों के अनुसार, इस बार दिल्ली राज्य की गद्दी बीजेपी के खाते में जा रही है। तीन दशक के बाद बीजेपी दिल्ली की सत्ता में वापसी कर सकती है। एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। चौथी बार उसकी सत्ता में वापसी का सपना टूटता नजर आ रहा है। 

Delhi Assembly Election 2025: Exit Polls दिल्ली में एग्जिट पोल के नतीजे किस तरफ कर रहे इशारा

दिल्ली में एक्जिट पोल, बीजेपी की वापसी के संकेत दे रहे हैं। एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी  पहली बार बेहद खराब परिणाम का सामना करती दिख रही है। 

दिल्ली चुनाव को लेकर मैट्रिज (Matriz exit Poll) का दावा है कि आप को 32 से 37 सीटें मिल रही हैं तो बीजेपी को 35 से 40 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को अधिकतम एक सीट पर जीत मिल सकती।

पी-मार्क (P-Marq) के अनुसार, आम आदमी पार्टी को 21 से 31 सीटें मिल रही हैं। बीजेपी को 39-49 सीटें मिल रही हैं। कांग्रेस को अधिकतम एक सीट हासिल हो सकती है।

चाणक्या स्ट्रैटेजिस (Chanakya Strategies)  के अनुसार, आम आदमी पार्टी को 25-28 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है जबकि बीजेपी पूर्ण बहुमत में आने के साथ 39-44 सीटें जीत सकती है। चाणक्या के अनुसार, कांग्रेस को भी दो से तीन सीटों पर जीत हासिल हो सकती है।

JVC की एग्जिट पोल के अनुसार, आम आदमी पार्टी को 22 से 31 सीटों पर जीत हासिल होती दिख रही है तो बीजेपी को 39 से 45 सीटों पर जीत मिल सकती है। कांग्रेस को एक भी सीट हासिल होती नहीं दिख रही।

सर्वे एजेंसीAAPBJPCongress
मैट्रिज32-3735-400-1
पी-मार्क21-3139-490-1
चाणक्या स्ट्रैटेजिस25-2839-442-3
JVC22-3139-450-1
पीपुल्स इनसाइट25-2940-440-1
पीपुल्स पल्स10-1951-6000
पोल डायरी18-2542-500-2
डीवी रिसर्च26-3436-4400
वीप्रिसाइड46-5218-230-1
माइंड ब्रिंक44-4921-250-1

पिछले दो एग्जिट पोल दिल्ली को लेकर सटीक नहीं रहे

पिछले दो चुनावों में दिल्ली को लेकर एग्जिट पोल और वास्तविक रिजल्ट में काफी अंतर रहा है। 2020 और 2015 में, एग्जिट पोल के सर्वेक्षण ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की जीत की बात तो कही थी लेकिन बहुत मामली अंतर दिखाया गया। जब रिजल्ट आया तो जीत एकतरफा रही। 2015 में, एग्जिट पोल में AAP को 42 सीटें दी गईं लेकिन हकीकत में वह 70 में 67 सीटें जीती थी। इसी तरह 2020 में आप को एग्जिट पोल में 56 सीटें मिली थीं लेकिन वास्तविकता में 62 सीटों पर आप ने जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें:

अमेरिका से वापस आए 104 भारतीय: 48 की उम्र 25 से कम, 12 नाबालिग, एक 4 साल का