Rajnath Singh In Bhuj: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भुज एयरबेस पहुंचे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनका पहला दौरा है। उन्होंने सैनिकों का हौसला बढ़ाया और पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। 

Rajnath Singh In Bhuj: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुजरात के भुज एयरबेस पहुंच चुके हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनका भुज में पहला दौरा है। यहां उन्होंने सैनिकों का हौसला बढ़ाया। भुज एयरबेस के लिए उड़ान भरने से पहले, रक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया पर अपने दौरे की जानकारी दी थी। भुज पहुंचने के बाद उन्होंने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी भी दी है।

रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज में जवानों को संबोधित करते हुए कहा, "आप सभी के बीच आकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। यह भुज 1965 और 1971 के युद्धों में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बड़ी जीत का साक्षी रहा है। और आज फिर से यह भुज भारत की विजय का गवाह बना है।"

 

Scroll to load tweet…

 

ऑपरेशन सिंदूर नाम किसने दिया?

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर का नाम हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दिया था। इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने जो साहस और वीरता दिखाई, उस पर हम सभी को गर्व है। उन्होंने कहा, "भारतीय वायुसेना के लिए 23 मिनट काफी थे, पाकिस्तान की जमीन पर पल रहे आतंकी अजगर को कुचलने के लिए और आपने यह करके दिखाया है।"

यह भी पढ़ें: बीकानेर की यह घटना आपको झकझोर कर रख देगी,मां और बच्चों की मौत के राज़ से पर्दा उठेगा?

"यह तो बस ट्रेलर था”

ब्रह्मोस मिसाइल के बारे में बात करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "अब भारत में बने हथियार भी हमारी सेना की ताकत बन चुके हैं। पाकिस्तान ने खुद ब्रह्मोस की ताकत को मान लिया है। ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान को रात के अंधेरे में दिन की रोशनी दिखा दी।" उन्होंने आगे कहा, "यह तो बस ट्रेलर था अगर जरूरत पड़ी तो पाकिस्तान को पूरी फिल्म भी दिखाएंगे।"