Pahalgam Terror Attack: कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस हमले की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। वडेट्टीवार ने सवाल उठाया कि आतंकवादियों के पास धर्म पूछने का समय कैसे हो सकता है? आगे उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म या जाति नहीं होती।

‘सरकार को इस हमले की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए’

वडेट्टीवार ने मांग की कि इस हमले के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि यह हमला देश की भावनाओं से जुड़ा मामला है और सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। महाराष्ट्र के नागपुर में एक जनसभा में वडेट्टीवार ने ये बातें कहीं।

 

Scroll to load tweet…

 

खुफिया एजेंसियों की नाकामी पर सवाल उठाए

उन्होंने सरकार की सुरक्षा नीतियों और खुफिया एजेंसियों की नाकामी पर भी सवाल उठाए। वडेट्टीवार का कहना है कि यह हमला देश की एकता और अखंडता पर हमला है। उन्होंने सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने और देश की सुरक्षा मजबूत करने की अपील की। उनका यह बयान राज्य और केंद्र सरकार दोनों के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है, क्योंकि यह देश की सुरक्षा व्यवस्था और आतंकवाद से निपटने के तरीकों पर सवाल खड़े करता है।

यह भी पढ़ें: भारत की पाकिस्तान पर डिजीटल स्ट्राइक, 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर लगाया बैन