सार
EAGLE for Free and Fair Election by ECI: कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के अलावा कई राज्यों विशेष कर महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए थे। अब दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग के दो दिन पहले कांग्रेस ने एक कमेटी का गठन किया है। ईगल (EAGLE) नामक इस कमेटी की जिम्मेदारी चुनाव आयोग पर नजर रखना और चुनावी धांधली को रोकना होगा। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कमेटी से महाराष्ट्र चुनाव में हुई कथित धांधली पर एक डिटेल्ड रिपोर्ट भी मांगी है।
क्या है ईगल?
दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग के पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने एक प्रभावशाली समिति ‘इम्पावर्ड एक्शन ग्रुप ऑफ लीडर्स एंड एक्सपर्ट्स’ (Empowered Action Group of Leaders and Experts यानी EAGLE) का गठन किया है। यह समिति (EAGLE) चुनाव आयोग (Election Commission of India) द्वारा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की निगरानी करेगी।
क्या ट्रंप की धमकी से झुकी मोदी सरकार? Custom duty में कटौती पर वित्त मंत्री
कौन हैं सरदार पतविंदर सिंह, महाकुंभ में कर रहे वोट के लिए अपील, वजह दिल्ली चुनाव
चुनावी धांधली पर सख्त नजर, महाराष्ट्र पर देगी रिपोर्ट
EAGLE समिति में अजय माकन (Ajay Maken), दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh), अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi), प्रवीण चक्रवर्ती (Praveen Chakravarty), पवन खेड़ा (Pawan Khera), गुरदीप सिंह सप्पल (Gurdeep Singh Sappal), नितिन राउत (Nitin Raut) और चल्ला वंशी चंद रेड्डी (Challa Vamshi Chand Reddy) को शामिल किया गया है। यह समिति सबसे पहले महाराष्ट्र में मतदाता सूची हेरफेर (Maharashtra Voter List Manipulation) के मामले की जांच करेगी और जल्द ही कांग्रेस नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
भविष्य के चुनावों पर भी रहेगी पैनी नजर
EAGLE सिर्फ महाराष्ट्र तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में अब तक हुए चुनावों (Assembly Elections) का विश्लेषण करेगी और आगामी चुनावों में किसी भी तरह की धांधली पर पहले से ही नजर रखेगी। कांग्रेस ने इस कदम को लोकतंत्र की रक्षा (Save Democracy) के लिए उठाया गया ठोस प्रयास बताया है। पार्टी का दावा है कि BJP सरकार चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर रही है और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली चुनाव में उड़ी आचार संहिता की धज्जियां, 25 दिनों में 6000 से अधिक मामले