सार

 अमेरिका के ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर राजनीति थमती नजर नहीं आ रही है। कांग्रेस ने पीएम मोदी के मंच से 'अबकी बार ट्रम्प सरकार' बोलने को लेकर निशाना साधा। कांग्रेस ने पीएम पर विदेश नीति का उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया। 

नई दिल्ली. अमेरिका के ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर राजनीति थमती नजर नहीं आ रही है। कांग्रेस ने पीएम मोदी के मंच से 'अबकी बार ट्रम्प सरकार' बोलने को लेकर निशाना साधा। कांग्रेस ने पीएम पर विदेश नीति का उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया। इतना ही नहीं कांग्रेस ने मोदी के मंच से 'सब ठीक है' कहने पर भी सवाल खड़े किए। उधर, भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ईर्ष्या की राजनीति से बाहर नहीं पा रही है।

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसी अन्य देश के चुनाव में दखल ना देने की भारत की नीति का उल्लंघन किया। यह भारत के रणनीतिक हितों के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि मोदी अमेरिका में भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर हैं, वे चुनावों के स्टार कैंपेनर नहीं हैं। 

pm Narendra Modi Howdy Modi Speech in Houston Event Live News and Update PM

शर्मा के अलावा जयराम रमेश ने भी पीएम मोदी पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट किया, ''मुझे वह वक्त याद आ रहा है, जब लालकृष्ण आडवाणी ने न्यूयॉर्क में अपने भाषण में नेहरू की प्रशंसा की थी। वाजपेयी द्वारा भी नेहरू को याद करना शानदार था। जाने कहां गए वो दिन...''

कांग्रेस ने ट्वीट कर कश्मीर को लेकर साधा निशाना


पाकिस्तान में भी लोगों को मोदी से आस- भाजपा
भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी अब भी 2019 की करारी हार को नहीं भुला पा रही है। जलन में इस तरह की बयानबाजी कर रही है। वे मर्यादा भूलकर सिर्फ ईर्ष्या की राजनीति कर रहे हैं। भाजपा नेता जफर इस्लाम ने कहा कि आज पाकिस्तान के लोगों को भी पीएम मोदी से उम्मीद है। पाकिस्तान में स्थिति काफी खराब है और वहां के लोगों को भी मोदी से उम्मीदें हैं।