जम्मू के सिधरा में NIA मुख्यालय के पास चीन निर्मित स्नाइपर टेलीस्कोप मिला है। कचरे में मिले इस टेलीस्कोप के बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस और SOG मामले की जांच कर रहे हैं।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में NIA मुख्यालय के पास एक टेलीस्कोप मिला है। जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। यह चीन में बना एक स्नाइपर राइफल टेलीस्कोप है। टेलीस्कोप जम्मू के सिधरा से बरामद किया गया। पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) मामले की जांच कर रहे हैं। अधिकारियों ने लोगों से न घबराने की अपील की है। रविवार को जम्मू-कश्मीर से एक स्नाइपर-कम-असॉल्ट राइफल में इस्तेमाल होने वाला टेलीस्कोप मिला। इसके बाद इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की संयुक्त टीम इलाके में तलाशी अभियान चला रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस इलाके में इस तरह की यह पहली बरामदगी है। मामले की जांच चल रही है।
यह एक ऐसा टेलीस्कोप है जिसे हथियारों पर लगाया जा सकता है। जब एक 6 साल का बच्चा कचरे के ढेर से मिली चीज से खेल रहा था, तो शक होने पर जांच की गई और टेलीस्कोप का पता चला। बच्चे के परिवार ने ही पुलिस को इसकी जानकारी दी। एक और घटना में, सांबा जिले के दियानी गांव से पुलिस ने एक 24 साल के युवक को हिरासत में लिया है। उसके फोन से एक पाकिस्तानी नंबर मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। तनवीर अहमद नाम के 24 साल के युवक को हिरासत में लिया गया है। कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला यह युवक काफी समय से सांबा में रह रहा था।
