सीएम और डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण समारोह शालीनता के साथ महज 8 मिनट में पूर्ण हो गया। सीएम और डिप्टी सीएम पद की शपथ होते ही कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मौजूद सभी का हाथ जोड़कर व हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
विष्णुदेव साय बने छत्तीसगढ़ के नए सीएम, PM नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ली शपथ
;Resize=(380,220))
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई प्रदेशों के सीएम और दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में छत्तीगसढ़ में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। विष्णुदेव साय ने सीएम और अरुण साव व विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।
- FB
- TW
- Linkdin
8 मिनट चला शपथ ग्रहण समारोह
सीएम और डिप्टी सीएम पद की ली शपथ
पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ सीएम पद की शपथ ले ली है। शपथ लेने के बाद उन्होंने पीएम मोदी का आशीर्वाद लिया। इसी के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।
अमित मोदी और अमित शाह मंच पर पहुंचे
पीएम मोदी और अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मंच पर पहुंच गए हैं। उन्हीं के साथ योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, असम के सीएम डॉ हेमंत विश्वा आदि पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंच पर पहुंच गए हैं।
साइंस कॉलेज में पहुंचे हजारों लोग
सीएम शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रायपुर के साइंस कॉलेज में लगातार लोग पहुंच रहे हैं। 4 बजते ही यहां पीएम मोदी की मौजूदगी में सीएम विष्णुदेव साय शपथ लेंगे। उनके साथ ही डिप्टी सीएम भी अपने अपने पद की शपथ लेंगे। कुछ ही देर में पीएम मोदी छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले हैं।
बैनर होर्डिंग्स से सजा रायपुर
शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता से लेकर दिग्गज नेता तक पहुंच चुके हैं। रायपुर को विष्णुदेव साय और पीएम मोदी के होर्डिंग्स और बैनर से सजाया गया है। यहां भी शालीनता के साथ ही शपथ ली जाएगी।
अमित शाह पहुंचे छत्तीसगढ़
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में पीएम नरेंद्र मोदी भी छत्तीसगढ़ पहुंच जाएंगे। इसके बाद ठीक 4 बजे सीएम, डिप्टी सीएम अपने अपने पद की शपथ लेंगे। अमित शाह की अगवानी कर उनका स्वागत किया गया।
पीएम मोदी पहुंचेंगे छत्तीसगढ़
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में पीएम नरेंद्र मोदी भी छत्तीसगढ़ पहुंच जाएंगे। इसके बाद ठीक 4 बजे सीएम, डिप्टी सीएम अपने अपने पद की शपथ लेंगे। अमित शाह की अगवानी कर उनका स्वागत किया गया।
विष्णुदेव साय की पत्नी ने जाहिर की खुशी
जनता के बीच पहुंची विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या देवी ने खुशी का इजहार किया। सीएम पद की शपथ लेने के पूर्व वे अपने पति के साथ मंदिर भी गई। भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद उन्होंने कहा कि जनता के प्यार और आशीर्वाद के कारण ये संभव हुआ है। उन्होंने जनता का आभार वयक्त किया।
सीएम और मंत्रीमंडल को शपथ दिलाएंगे राज्यपाल
एमपी के बाद अब कुछ ही देर में छतीसगढ़ में भी भाजपा की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसमें सीएम विष्णुदेव साय सहित डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन शपथ दिलाएंगे। इसी के साथ मंत्री मंडल की शपथ भी होगी। हालांकि मंत्री मंडल में शामिल विधायकों के नाम अभी घोषित नहीं किए गए हैं। लेकिन 12 विधायकों को मंत्रीमंडल में शामिल किया जाएगा।
पीएम मोदी पहुंचेंगे छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजदूगी में छत्तीसगढ़ के रायपुर में 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। पीए मोदी एमपी में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह सहित कई दिग्गज नेता और मंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
Chhattisgarh CM: रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान पर आयोजन
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है और आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सीएम पद की शपथ लेंगे। यह कार्यक्रम रायपुर के साइंस कॉलेज में दोपहर 2 बजे आयोजित किया गया है।