पलानी-पुदुक्कोटई बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक, कंडक्टर ने ब्रेक लगाकर 40 यात्रियों की जान बचाई। ड्राइवर की अस्पताल में मौत।
चेन्नई: बस चलाते समय ड्राइवर को सीने में दर्द हुआ और वो बेहोश होकर गिर पड़ा। नियंत्रण खोती बस में कंडक्टर ने एक हाथ से ब्रेक लगाकर यात्रियों की जान बचाई। तमिलनाडु के पलानी-पुदुक्कोट्टई में कंडक्टर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। पलानी में बस चलाते हुए तमिलनाडु निवासी प्रभु को दिल का दौरा पड़ा और वो बेहोश होकर गिर गए। ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ते ही कंडक्टर विमल ने तुरंत कार्रवाई की। एक हाथ से ब्रेक लगाकर उन्होंने एक बड़े हादसे को टाल दिया।
पलानी बस स्टैंड से पुदुक्कोट्टई जा रही एक प्राइवेट बस में कल यह घटना हुई। कन्नपट्टी नामक जगह पर पहुँचते ही ड्राइवर प्रभु को दिल का दौरा पड़ा। अचानक सीने में दर्द हुआ और प्रभु बेहोश होकर गिर पड़े। गाड़ी की रफ़्तार कम करके बस को सड़क किनारे रोकने की कोशिश की, लेकिन वो गियरबॉक्स पर गिर पड़े। इस घटना का ऑन-बोर्ड कैमरा फुटेज सामने आया है।
बस के लड़खड़ाने पर यात्रियों का ध्यान गया। तुरंत ही कंडक्टर विमल आगे दौड़े और हाथ बढ़ाकर ब्रेक लगाया। इससे बस रुक गई। कंडक्टर और कुछ यात्रियों ने मिलकर प्रभु को तुरंत अस्पताल पहुँचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। हादसे के समय बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। पलानी पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।