BSF soldier PK Singh crossed Pak border: भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) सीमा से जुड़ा एक नया घटनाक्रम सामने आया है जहां सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान को पाकिस्तान रेंजर्स (Pakistan Rangers) ने बुधवार को हिरासत में ले लिया। जवान की पहचान कांस्टेबल पीके शॉ (PK Shaw) के रूप में हुई है, जो BSF की 182वीं बटालियन में तैनात हैं।

किसानों की मदद करते समय सीमा पार हुई

यह घटना पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर (Ferozepur Border) की है, जहां कांस्टेबल पीके शॉ किसानों को खेतों तक सुरक्षित पहुंचाने में लगे थे। इसी दौरान वे दिशा भटक गए और अनजाने में पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए। रिपोर्ट के अनुसार, वे सीमा पार एक पेड़ की छांव में आराम कर रहे थे तभी उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया।

बातचीत से सुलझेगा मामला?

बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच इस मामले को लेकर फ्लैग मीटिंग (Flag Meeting) और बातचीत का दौर जारी है। अधिकारियों ने भरोसा जताया है कि कांस्टेबल पीके शॉ को जल्द सुरक्षित वापस लाया जाएगा।

संवेदनशील क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद

फिरोजपुर बॉर्डर, जो भारत और पाकिस्तान के बीच एक संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, वहां इस तरह की घटनाएं बेहद गंभीर मानी जाती हैं। हालांकि, पूर्व में भी ऐसी घटनाओं में दोनों देशों की सेनाओं ने आपसी समन्वय से जवानों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की है। लेकिन 22 अप्रैल को हुए पलगाम आतंकी हमले के बाद स्थितियां थोड़ी नाजुक हुई हैं। दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर तनाव बढ़ा है। बॉर्डर पर युद्ध जैसे हालात हो चुके हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा कैंसिल कर दिया है। केवल राजनयिकों, अधिकारियों और लांग टर्म वीजा धारकों को छूट दी गई है। इसके अलावा सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया गया है। भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने आयात-निर्यात भी बंद कर दिए हैं।