सार

अंडमान और निकोबार पुलिस ने ब्रिटिश नागरिक को Bengaluru की एक महिला टूरिस्ट के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया। जानें पूरा मामला और जांच की स्थिति।

 

Andaman Rape Case: अंडमान और निकोबार (Andaman and Nicobar) में एक ब्रिटिश नागरिक को एक महिला टूरिस्ट के यौन शोषण (Sexual Assault) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता बेंगलुरु (Bengaluru) की रहने वाली है। पुलिस के मुताबिक, हैवलॉक आइलैंड (Havelock Island) के गोविंद नगर बीच (Govind Nagar Beach No. 2) स्थित एक स्कूबा डाइविंग रिजॉर्ट (Scuba Diving Resort) में यह घटना 26 फरवरी को हुई थी।

नशे की हालत में किया गया रेप

30 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त के साथ अंडमान घूमने आई थी। यहां उसकी मुलाकात ब्रिटिश नागरिक (UK National) से हुई जो स्कूबा डाइविंग सीख रहा था। पुलिस के अनुसार, दोनों लोग द्वीप पर साथ में समय बिता रहे थे। पीड़िता का आरोप है कि 26 फरवरी की रात उसकी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया गया जिससे वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो उसने खुद को असहाय स्थिति में पाया। घटना के बाद पीड़िता बेंगलुरु लौट गई और अपने माता-पिता को इस घटना के बारे में बताया। उनके कहने पर उसने 6 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

Zero FIR के बाद गिरफ्तारी

शिकायत के आधार पर अंडमान पुलिस ने पहले Zero FIR दर्ज की और फिर इसे स्वराज द्वीप पुलिस स्टेशन (Swaraj Dweep Police Station) में ट्रांसफर कर दिया। एसपी मनोज कुमार मीना (SP Manoj Kumar Meena) ने बताया कि विदेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह वर्तमान में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में है। जांच जारी है और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

BNS के तहत सख्त धाराओं में मामला दर्ज

ब्रिटिश नागरिक पर भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita - BNS) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने धारा 64 (Section 64 BNS) – बलात्कार के अपराध की सजा, धारा 115(2) (Section 115(2) BNS) – स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा, धारा 351(2) (Section 351(2) BNS) – आपराधिक धमकी देने का अपराध के तहत केस दर्ज किया है।