तमिलनाडु। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का आज शुक्रवार (1 मार्च) को जन्मदिन है। इस मौके पर बीजेपी ने एमके स्टालिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन पर कटाक्ष किया। बीजेपी तमिलनाडु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एमके स्टालिन की फोटो पर चीन के मंदारिन भाषा का इस्तेमाल करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। बीजेपी तमिलनाडु ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि, DMK ने इसरो के नए लॉन्च कॉम्प्लेक्स के विज्ञापन में चीनी झंडा का इस्तेमाल किया था।

Scroll to load tweet…

तमिलनाडु के मंत्री के द्वार इसरो से जुड़े पोस्टर पर चीनी झंडे का इस्तेमाल करने को लेकर पीएम मोदी ने भी कटाक्ष किया था। उन्होंने तमिलनाडु में अपने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि DMK सरकार चीन की तारीफ कर रहे है, न की भारत की। हालांकि, पीएम मोदी के द्वारा कहे जाने के बाद तमिलनाडु सरकार ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए गलती स्वीकार की। 

 

Scroll to load tweet…

 

इस पर मंत्री अनिता राधाकृष्णन ने स्वीकार किया कि प्रचार सामग्री में चीनी प्रतीक के असामान्य समावेश से उत्पन्न चिंताओं को दूर करने की मांग की। हालांकि, उन्होंने कहा कि ये एक छोटी गलती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK स्टालिन के जन्मदिन पर एक्स पर पोस्ट करते हुए शुभकामनाएं दी थी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि MK स्टालिन को जन्मदिन की बधाई। वो लंबा और स्वस्थ जीवन जिएं।

 

Scroll to load tweet…

 

ये भी पढ़ें: Breaking: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में विस्फोट, 5 लोग घायल, जानें ताजा हालात