सार

प्रधानमंत्री मोदी ने नेताजी की जयंती पर स्कूली बच्चों से बातचीत की, 2047 के भारत पर उनके विचार जाने और नेताजी के प्रेरणादायक नारों को याद किया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ संवाद किया। उन्होंने बच्चों से पूछा कि 2047 तक देश का क्या लक्ष्य है। एक बच्चे ने जवाब दिया, "विकसित बनाना, अपने देश को"।

 

 

पीएम ने बच्चियों से पूछा कि स्कूल के लिए घर से कितने बजे निकलती हो? क्या खाने का डिब्बा साथ में रखती हो? उन्होंने पूछा कि आज क्या दिवस है। इस पर बच्चियों ने कहा कि आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन है। पीएम ने पूछा उनका जन्म कहा हुआ था। एक लड़की ने जवाब दिया ओडिशा। पीएम ने पूछा ओडिशा में कहां। जवाब मिला कटक।

यह भी पढ़ें- नेताजी का अनसुलझा रहस्य: क्या वाकई हुई थी विमान दुर्घटना?

नरेंद्र मोदी ने बच्चों से पूछा कि नेताजी का वो कौन सा नारा है जो आपको प्रेरित करता है? एक बच्ची ने जवाब दिया, "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।"