Indigo Flight Emergency Landing: भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया। कोलकाता जाने वाली इंडिगो फ्लाइट टेक-ऑफ से पहले पक्षी से टकरा गई। पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान रोक लिया सभी यात्री सुरक्षित हैं।
Indigo Flight Emergency Landing: भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कोलकाता जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरने ही वाली थी कि तभी टेक-ऑफ से पहले विमान एक पक्षी से टकरा गया। पायलट ने अपनी सुजबुझ दिखाते हुए टेक-ऑफ को रोक दिया और इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए।
विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित
एयरलाइन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी को भी कोई चोट नहीं पहुंची। विमान को फौरन रनवे से हटाकर निरीक्षण के लिए भेजा गया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि विमान को कोई नुकसान तो नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: Assembly By-Election: देश के 4 राज्यों में विधानसभा उपचुनाव, जानिए पश्चिम बंगाल-पंजाब के हाल
हवाई अड्डे पर विमानों की आवाजाही प्रभावित
घटना के कारण कुछ समय के लिए हवाई अड्डे पर विमानों की आवाजाही प्रभावित रही, लेकिन जल्द ही स्थिति सामान्य कर दी गई। हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं मॉनसून के मौसम में अधिक होती हैं, क्योंकि पक्षी अक्सर हवाई अड्डे के आसपास मंडराते हैं। एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की बात कही है।